Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल: विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला, तोड़ दी गाड़ी, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप

पश्चिम बंगाल: विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला, तोड़ दी गाड़ी, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप

मिली जानकारी के अनुसार यह हमला दोपहर लगभग एक बजे के आसपास हुआ है और हमले में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के ड्राइवर राहुल सिन्हा को चोटें आई हैं तथा गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं

Reported by: Bhaskar Mishra @mishrabhasker
Updated : May 06, 2021 14:40 IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हुए हमले का है। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन का काफिला पश्चिमी मिदनापुर के पंचखुड़ी गांव से जा रहा था जहां पर रास्ते में कुछ लोगों ने काफिले पर पथराव किया और डंटे लाठियों से गाड़ियों को तोड़ा। TMC के कार्यकर्ताओं पर इस हमले का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार यह हमला दोपहर लगभग एक बजे के आसपास हुआ है और हमले में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के ड्राइवर को चोटें आई हैं तथा गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। टूटी हुई गाड़ियों के अंदर लाठी और डंडे पड़े हुए नजर आ रहे हैं। ड्राइवर के अलावा काफिले के साथ चल रहे 2 और लोगों के घायल होने की भी खबर है।  वी मुरलीधरन के अलावा भाजपा नेता राहुल सिन्हां की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है

पश्चिम बंगाल: विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला, तोड़ दी गाड़ी, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप

Image Source : INDIA TV
पश्चिम बंगाल: विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला, तोड़ दी गाड़ी, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप

हमले को लेकर इंडिया टीवी से बात करते हुए वी मुरलीधरन ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का जो प्रतिनिधीमंडल केंद्र से गया हुआ है वे उसके सदस्य हैं और उन्हें आज सुबह खबर मिली थी कि पश्चिमी मेदिनीपुर में कुछ जगहों पर हिंसा हुई है, उन्होंने इंडिया टीवी को बताया कि जब वे हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए वहां पहुंचे तो, वहां पर हथियारधारी ग्रुप ने उनके ऊपर हमला किया। वी मुरलीधरन ने इंडिया टीवी को बताया, "उन्होंने (हमला करने वाले ग्रुप) लाठी डंडों तथा ईंटों के साथ हमला किया। मेरे पायलट व्हीकल पर हमला हुआ और जिस गाड़ी में बैठा हुआ था उसपर भी हमला हुआ है। मेरे ड्राइवर को चोट लगी है लेकिन मुझे कोई व्यक्तिगत चोट नहीं है।"

वी मुरलीधरन ने इंडिया टीवी को बताया कि इस मामले में पश्चिम बंगाल की पुलिस हेल्पलेस नजर आ रही है क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के लोगों की तरफ से हमला हो रहा है और उनके ऊपर कार्रवाई करने की क्षमता पुलिस की नहीं है। उन्होंने कहा कि "हमला करने वाले लगभग 25-50 लोग होंगे जिन्होंने हमारे ऊपर हमला किया और हमारे साथ जो  पुलिस सुरक्षा थी उन्होंने भी इन लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की जो दुर्भाग्य की बात है।"

पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट भी मांगी हुई है। वी मुरलीधरन से जब पूछा गया कि राज्य में हो रही हिंसा पर केंद्र क्या कार्रवाई करेगा तो उन्होंने कहा, "केंद्र की तरफ से हस्तक्षेप होगा या नहीं इसपर गृहमंत्रालय उचित फैसला लेगा, लेकिन  हम कानूनी कार्रवाई पक्के तौर पर करेंगे।"

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement