Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ममता बनर्जी के ‘स्टेट‘ में गरजेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दो दिन के दौरे पर पहुंचे पश्चिम बंगाल

ममता बनर्जी के ‘स्टेट‘ में गरजेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दो दिन के दौरे पर पहुंचे पश्चिम बंगाल

केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब राज्य में अगले महीने पंचायत चुनाव होने वाले हैं। पार्टी ऐसे में अपने संगठन को मजबूत करके ताकत के साथ चुनाव लड़कर वांछित परिणाम चाहती है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: April 14, 2023 15:11 IST
ममता बनर्जी के ‘स्टेट‘ में गरजेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दो दिन के दौरे पर पहुंचे पश्चिम बंग- India TV Hindi
Image Source : FILE ममता बनर्जी के ‘स्टेट‘ में गरजेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दो दिन के दौरे पर पहुंचे पश्चिम बंगाल

Amit Shah Bengal Visit: केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां वे जनसभा करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के संगठन की स्थिति और उसके उन्नयन का जायजा लेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब राज्य में अगले महीने पंचायत चुनाव होने वाले हैं। पार्टी ऐसे में अपने संगठन को मजबूत करके ताकत के साथ चुनाव लड़कर वांछित परिणाम चाहती है। यही कारण है कि  केंद्रीय मंत्री अमित शाह बंगाल के दो दिन के दौरे पर हैं। 

शाह अपराह्न करीब 12 बजकर 40 मिनट पर पश्चिम वर्धमान के अंडाल हवाई अड्डे पहुंचे, जहां भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनका अभिवादन किया। 

भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के एक नेता का कहना है कि ‘ अमितशाहजी दोपहर में बीरभूम में एक सभा करेंगे। वहीं सूरी में पार्टी के जिला कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। शाम को वे शहर आएंगे‘। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि ‘शाह दक्षिणेश्वर मंदिर जाएंगे और वहां पूजा.अर्चना करेंगे। इसके बाद वह शाम को पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं से शहर के एक होटल में मिलेंगे और संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा करेंगे।‘ 

शाह का पश्चिम बंगाल का दौरा देश की उन 144 लोकसभा सीटों पर पार्टी संगठन को मजबूत करने से जुड़े भाजपा के ‘प्रवास‘ अभियान का हिस्सा है, जिनमें पार्टी 2019 के आम चुनाव में मामूली अंतर से हार गई थी। पार्टी ने 2019 के चुनाव में पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीट में से 18 पर जीत हासिल की थी।

Also Read: 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अटार्नी जनरल ने की पूछताछ, धोखाधड़ी के मामले में बयान दर्ज

इस यूरोपीय देश ने पाकिस्तान में अनिश्चितकाल के लिए बंद किया अपना दूतावास, बताया ये कारण

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement