Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. मानवाधिकार दिवस पर ISKCON ने UNHRC को दिखाया आईना, बांग्लादेश मामले पर जानें क्या कहा

मानवाधिकार दिवस पर ISKCON ने UNHRC को दिखाया आईना, बांग्लादेश मामले पर जानें क्या कहा

दुनिया भर में आज मानवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर इस्कॉन ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बांग्लादेश के मामले का संज्ञान लेने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर दुख भी व्यक्त किया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 10, 2024 23:02 IST, Updated : Dec 10, 2024 23:02 IST
बांग्लादेश मामले पर इस्कॉन ने दिया बयान।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE/PTI बांग्लादेश मामले पर इस्कॉन ने दिया बयान।

कोलकाता: अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (ISKCON) ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से बांग्लादेश मामले का संज्ञान लेने की अपील की है। इस्कॉन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि मानवाधिकारों का ऐसा उल्लंघन अत्यंत दुखद है। 

कट्टरपंथियों के खिलाफ हो कार्रवाई

दरअसल, कोलकाता में इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को वहां अशांति फैलाने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा वहां के अल्पसंख्यकों को भरोसा दिलाने के लिए उन उपद्रवियों को गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने मानवाधिकार दिवस के अवसर पर यह टिप्पणी की है। राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर इस संबंध में एक पोस्ट भी की है। 

एक्स पर किया पोस्ट

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘जागो, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद! कम से कम मानवाधिकार दिवस के दिन तो जागो। बांग्लादेश में जारी मानवाधिकार उल्लंघनों के प्रति आपकी चुप्पी और आंखें मूंद लेना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है।’’ उन्होंने दावा किया कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के सांसदों ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 

अल्पसंख्यकों और इस्कॉन की हो सुरक्षा

इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने बांग्लादेश में इस्कॉन और हिंदू अल्पसंख्यकों को कथित तौर पर धमकी देने वाले एक कट्टरपंथी का वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने इस संबंध में कहा, ‘‘बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नरसंहार की इस खुली धमकी को सुनिए और जाग जाइए।’’ राधारमण दास ने कहा कि बांग्लादेश स्थित इस्कॉन सभी लोगों को उनकी धार्मिक मान्यताओं के बावजूद सेवा और भोजन प्रदान करता है, जैसा कि वह दुनिया के कई अन्य देशों में करता है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम केवल यह चाहते हैं कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और इस्कॉन की सुरक्षा हो।’’ (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

दिल्ली पुलिस का X अकाउंट हुआ हैक, नाम बदलकर किया 'MagIc Edem'; मचा हड़कंप

कॉमेडियन सुनील पाल के बाद 'गदर 2' के एक्टर का हुआ अपहरण, यूपी में दर्ज हुई शिकायत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement