Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल जाएंगी दो स्पेशल ट्रेनें, 2 और 6 जून को रवाना होंगी रेलगाड़ियां

मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल जाएंगी दो स्पेशल ट्रेनें, 2 और 6 जून को रवाना होंगी रेलगाड़ियां

मध्यप्रदेश सरकार ने पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को वापस अपने गृह राज्य जाने के लिए अगले सप्ताह तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 29, 2020 22:00 IST
Special Trains- India TV Hindi
Image Source : AP Special Trains

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को वापस अपने गृह राज्य जाने के लिए अगले सप्ताह तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव और राज्य नियंत्रण कक्ष के प्रभारी आईसीपी केशरी ने शुक्रवार को बताया कि प्रवासी श्रमिकों को लेकर तीन विशेष रेलगाड़ियां मध्यप्रदेश से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगी। केशरी ने मध्यप्रदेश में रह रहे पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर स्वयं को पंजीकृत करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि दो रेलगाड़ियां दो जून को भोपाल और इंदौर से तथा एक रेलगाड़ी छह जून को रतलाम से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी। 

इस बीच, भाजपा के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो बयान में प्रवासी श्रमिकों से आग्रह किया कि वह अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल वापस जाने के लिए स्वयं को पंजीकृत करवा लें। विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों के लिए तीन रेलगाड़ियों की व्यवस्था की है। मध्यप्रदेश सरकार रेलगाड़ी का किराया वहन करेगी और उनके भोजन की व्यवस्था भी करेगी।’’ 

मध्यप्रदेश में रहने वाले पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आपकी चिंता नहीं कर रही हैं लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री आपके परिवार से आपको मिलाने के लिए यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं। आप लोग इसका लाभ उठायें।’’ इसबीच, केशरी ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक अन्य राज्यों से 5.69 लाख लोग वापस लाए गए हैं। इनमें 1.69 लाख लोग विशेष रेलगाड़ियों से वापस लाए गये हैं जबकि मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र से सबसे अधिक विशेष रेलगाड़ियां आई हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement