Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. तृणमूल नेता ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को ‘ठीक से देख लेने’ की धमकी दी

तृणमूल नेता ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को ‘ठीक से देख लेने’ की धमकी दी

उदयन गुहा ने फेसबुक पर बंगाली में लिखा था, ‘त्रिपुरा की घटना के बाद दिनहाटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ठीक से देख लिया जाएगा।’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 03, 2021 22:51 IST
Trinamool Congress, Trinamool Congress BJP Workers, Attack On Abhishek Banerjee Car
Image Source : FACEBOOK.COM/UDAYAN.GUHA.9 तृणमूल के पूर्व विधायक उदयन गुहा ने कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ‘ठीक से देख लेने’ की धमकी दी।

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर कथित तौर पर हमला होने के एक दिन बाद मंगलवार को तृणमूल के एक पूर्व विधायक ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ‘ठीक से देख लेने’ की धमकी दी। बीजेपी ने विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक रूप से धमकी देने के लिए दिनहाटा के पूर्व विधायक उदयन गुहा के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। गुहा ने फेसबुक पर बंगाली में लिखा था, ‘त्रिपुरा की घटना के बाद दिनहाटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ठीक से देख लिया जाएगा।’

गुहा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में बवाल मच गया और बहुत से लोगों ने विधायक की आलोचना की तो वहीं कुछ ने उनका समर्थन किया। हालांकि, गुहा ने बाद में स्पष्ट किया, ‘मैंने अपनी फेसबुक पोस्ट में किसी पर हमला करने के बारे में नहीं लिखा था।’ मई में चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान गुहा के हाथ में चोट आई थी। दिवंगत वाम नेता कमल गुहा के बेटे उदयन की आलोचना करते हुए नटबारी से बीजेपी विधायक मिहिर गोस्वामी ने कहा, ‘हम उदयन गुहा के विरुद्ध मामला दर्ज करने और उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हैं। ऐसा लगता है कि चुनाव के बाद हुई हिंसा के संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा उनके विरुद्ध लगाए गए आरोप सही हैं।’


मिहिर गोस्वामी की मांग पर तृणमूल के वरिष्ठ नेता और राज्य के कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने दावा किया कि गुहा ‘बीजेपी कार्यकर्ताओं की देखभाल करने और उनके साथ शांतिपूर्वक रहने के विषय में कह रहे थे, और वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि दिनहाटा में प्रतिक्रिया स्वरूप की गई कार्रवाई में भारतीय जनता पार्टी के एक भी सदस्य को नुकसान न पहुंचे।’ चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘बीजेपी जैसी कोई पार्टी ही ऐसी टिप्पणी को तोड़ मरोड़ सकती है जिसका मतलब कानून को हाथ में लेना या बीजेपी को सबक सिखाना कतई नहीं था।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement