Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. राज्यसभा के लिए TMC ने भरी हुंकार, घोषित किया प्रत्याशी का नाम

राज्यसभा के लिए TMC ने भरी हुंकार, घोषित किया प्रत्याशी का नाम

राज्यसभा उपचुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की एक सीट पर चुनाव होना है। टीएमसी ने इस उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 07, 2024 16:52 IST, Updated : Dec 07, 2024 16:52 IST
रीताब्रत बनर्जी को टीएमसी ने बनाया उम्मीदवार।- India TV Hindi
Image Source : FILE रीताब्रत बनर्जी को टीएमसी ने बनाया उम्मीदवार।

कोलकाता: राज्यसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपनी पार्टी की तरफ से राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। टीएमसी ने शनिवार को पार्टी की नेता रीताब्रत बनर्जी को आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि राजकीय आर. जी. कर अस्पताल में बीते अगस्त के महीने में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना के बाद हुए प्रदर्शन को लेकर सितंबर में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से यह सीट रिक्त थी।

एक्स पर दी जानकारी

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक इसकी जानकारी दी गई। टीएमसी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से किए गए पोस्ट में कहा गया, ‘‘हमें आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए रीताब्रत बनर्जी की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’ बता दें कि पश्चिम बंगाल की एकमात्र रिक्त राज्यसभा सीट के अलावा तीन अन्य राज्यों की सीट पर 20 दिसंबर को उपचुनाव होगा। टीएमसी नेता रीताब्रत बनर्जी 2017 तक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ थे। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से पहले वह राज्यसभा के सदस्य थे। फिलहाल अब इस सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो गया है। 

तीन अन्य राज्यों में भी उपचुनाव

बता दें कि पश्चिम बंगाल के अलावा तीन अन्य राज्यों में भी राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 20 दिसंबर को चुनाव होना है। इस उपचुनाव के नतीजे भी 20 दिसंबर को भी घोषित कर दिए जाएंगे। पश्चिम बंगाल के अलावा जिन राज्यों में राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा और हरियाणा हैं। इन चारों राज्यों से 6 सीटों के लिए उपचुनाव होना है। इनमें से आंध्र प्रदेश में तीन, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा में एक-एक सीट रिक्त हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- 

BSP नेता को पार्टी से निकालने पर मायावती ने दिया बयान, बोलीं- 'जहां चाहें वहां करें रिश्ता'

गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कोर्ट में दर्ज हुए बयान, कहा- पुलिस ने फर्जी कार्रवाई करके फंसाया, मैं जेल में था, धमका नहीं सकता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement