Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. चाय की दुकान के सामने TMC कार्यकर्ता की मिली लाश, दोनों पैर थे टूटे; BJP पर लगा संगीन आरोप

चाय की दुकान के सामने TMC कार्यकर्ता की मिली लाश, दोनों पैर थे टूटे; BJP पर लगा संगीन आरोप

पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक टीएमसी कार्यकर्ता की लाश मिली है, जिसे लेकर बीजेपी पर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि बीजेपी ने इसे सिरे से नाकार दिया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 26, 2024 16:11 IST, Updated : Dec 26, 2024 16:11 IST
West Bengal
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक टीएमसी कार्यकर्ता की लाश एक चाय की दुकान के सामने मिली। पुलिस के मुताबिक, उसके दोनों पैर टूटे पाए गए और हाथ पर भी चोट के निशान मिले हैं। मृतक का नाम महादेव बिशोई बताया जा रहा है। वह नंदीग्राम ब्लॉक-1, गोकुलनगर पंचायत क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि बिशोई का शव बुधवार रात बृंदावन चौक स्थित एक बाजार में उनकी चाय की दुकान के सामने मिला।

Related Stories

पीट-पीटकर की गई हत्या

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा,"ऐसा लगता है कि पीट-पीटकर शख्स की हत्या की गई है। उसके दोनों पैर टूटे पाए गए और हाथों पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक के परिवार से शिकायत मिलने के बाद हमने जांच शुरू कर दी है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर संगीन आरोप लगाया कि बिशोई की ‘हत्या’ बीजेपी के लोगों ने की है, साथ ही मामले में तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की।

बीजेपी पर लगाया आरोप

टीएमसी के नंदीग्राम 1, ब्लॉक शाखा के अध्यक्ष बप्पादित्य गर्ग ने कहा कि वह पार्टी के एक्टिव कार्यकर्ता थे। बीजेपी समर्थकों ने उनकी हत्या की है। कुछ दिन पहले पार्टी के एक और सदस्य की हत्या कर दी गई थी। मैं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं। हालांकि तृणमूल कांग्रेस के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बीजेपी ने कहा कि बिशोई की मौत पार्टी की अंदरूनी कलह का नतीजा है और इसमें भारतीय जनता पार्टी की कोई भूमिका नहीं है।

बीजेपी ने नाकारा

BJP की तामलुक इकाई के महासचिव मेघनाग पॉल ने कहा,"इसके पीछे कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है। कल एक पिकनिक में उन्होंने शराब पी थी, जिसके बाद झगड़ा हुआ और फिर बिशोई की हत्या कर दी गई।"

(इनपुट- पीटीआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement