Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. प्रचंड बहुमत की तरफ TMC, ममता के करीबी फरहाद हकीम ने बताया क्या होगी सरकार की प्राथमिकता

प्रचंड बहुमत की तरफ TMC, ममता के करीबी फरहाद हकीम ने बताया क्या होगी सरकार की प्राथमिकता

कोलकाता नगर निगम के प्रशासकों के बोर्ड के अध्यक्ष हकीम ने कहा कि वह एक अस्पताल से दूसरे अस्पतालों का रुख कर रहे हैं और वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं और जरूरतमंद मरीजों को मदद पहुंचा रहे हैं। 

Written by: Bhasha
Published on: May 02, 2021 14:50 IST
TMC Wins West bengal elections Farhad hakim first reaction प्रचंड बहुमत की तरफ TMC, ममता के करीबी फर- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रचंड बहुमत की तरफ TMC, ममता के करीबी फरहाद हकीम ने बताया क्या होगी सरकार की प्राथमिकता

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चुनाव में रुझानों में टीएमसी एकबार फिर से सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है। तृणमूल कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत का दावा करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और निवर्तमान शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को पुन: पटरी पर लाना नयी सरकार की प्राथमिकता होगी।

पढ़ें- Election Results Live: TMC ने कर दिया 'खेला', दीदी 2 हजार वोट से आगे, असम में BJP और TN में DMK आगे

उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता में आने के बाद कोरोना महामारी संकट को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के कंधों पर जिम्मेदारी का भार और बढ़ जाएगा तथा इसके मद्देनजर जीत का जश्न और रैलियों को पीछे छोड़ना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीतेंगे और बंगाल में सरकार बनाएंगे। ममता बनर्जी तीसरी बार हमारी मुख्यमंत्री बनेंगी। यह जीत आम आदमी की होगी। हमारी सफलता हमारे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी लेकर आएगी।’’

पढ़ें- West Bengal Vidhan Sabha Chunav Results Live: BJP दफ्तर के सामने जुटे TMC वर्कर, मना रहे 'खेला होने' का जश्न

कोलकाता नगर निगम के प्रशासकों के बोर्ड के अध्यक्ष हकीम ने कहा कि वह एक अस्पताल से दूसरे अस्पतालों का रुख कर रहे हैं और वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं और जरूरतमंद मरीजों को मदद पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिका स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की होगी। मैं मानता हूं कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण होगा। मैं फिलहाल मत्री नहीं हूं लेकिन हर एक अस्पताल का दौरा कर रहा हूं। मैं अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हट सकता।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या चुनावी नतीजों को लेकर उनके मन में आशंकाएं थीं, हकीम ने कहा, ‘‘हमने लोगों के लिए काम किया है और यही हमारी सफलता का रहस्य है। मैं तनाव में बिल्कुल नहीं हूं बल्कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस की फिर से सरकार बनेगी। लोगों ने हमें इसलिए मतदान किया क्योंकि वह हमारे प्रदर्शन से खुश हैं।’’ हकीम कोलकाता पोर्ट से चुनावी मैदान में थे जहां उनका मुकाबला भाजपा के अवध किशोर गुप्ता से है। उन्होंने चुनाव जीत लिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement