तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने यहां एक सरकारी अस्पताल में महिला से बलात्कार और हत्या के मामले में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और वाम दलों पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया। घोष ने अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से इस तरह राजनीति का मुकाबला करने में सक्रिय होने का आग्रह किया। घोष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "हम चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हम यह भी चाहते हैं कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को फांसी की सजा दी जाए।
भाजपा और वामदलों पर गरमाई टीएमसी
भाजपा और वामपंथी दल टीएमसी तथा राज्य सरकार के खिलाफ गंदी राजनीति कर रहे हैं।" नौ अगस्त को कोलकाता के सरकारी आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। अगले दिन इस अपराध के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। घोष ने कहा, "हमारी नेता ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की लड़ाई का नेतृत्व कर रही हैं। हमारे दूसरे नंबर के नेता अभिषेक बनर्जी को भी इस लड़ाई में सक्रिय होना चाहिए। पार्टी को कुछ गलतियों को सुधारना चाहिए और साजिशकर्ताओं के सभी प्रयासों को विफल करना चाहिए।"
सीबीआई कर रही मामले की जांच
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। वहीं सीबीआई की तरफ से इस मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है। इसी बीच कोलकाता पुलिस की ओर से सीबीआई को एक डायरी सौंपी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये डायरी मृतका के शव के पास से मिली थी। इस नोटबुक के कई पन्ने फटे हुए थे, जबकि कई पन्नों के चिथड़े उड़ गये थे। सूत्रों के मुताबिक आरोपी जब मृतका के साथ जबरदस्ती कर रहा था, उस समय मृतका ने काफी विरोध किया था। विरोध के दौरान ही नोटबुक के पन्ने फट गये।
(इनपुट-भाषा)