कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सियासी लड़ाई दिन-ब-दिन दिलचस्प होती जा रही है। सूबे की सियासत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इस सिलसिले में वो नॉर्थ बंगाल के दौरे पर हैं जहां वो कूचबिहार में रैली करने वाली हैं। इससे पहले कल वो जलपाईगुड़ी की रैली में बीजेपी पर जमकर बरसीं। बीजेपी को चोर और डकैत तक कह दिया। इन सबके बीच अगले 100 घंटे ममता बनर्जी के लिए काफी चैलेंजिंग रहने वाले हैं क्योंकि कल यानी 17 दिसंबर से चुनाव आयोग के अधिकारी भी पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे।
वहीं, 19 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह भी बंगाल पहुंचने वाले हैं और शाह की मौजूदगी में टीएमसी के बागी शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और जानकारी के अनुसार शुभेंदु अधिकारी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि ममता बनर्जी सरकार से इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी का अगला कदम क्या होगा, इसे लेकर पूरे बंगाल की सियासत में चर्चा है। इस बीच लगातार ऐसे घटनाक्रम हो रहे हैं जो टीएमसी के प्रति उनकी नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। केंद्र सरकार से मिली जेड कैटेगरी सुरक्षा पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि हाल के दिनों में उनके ऊपर 11 बार हमले किए गए हैं।
शुभेंदु अधिकारी को केंद्र सरकार की तरफ से जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया रिपोर्ट और थ्रेट परसेप्शन के आधार पर शुभेंदु अधिकारी को यह सुरक्षा दी है। इस खबर से उनके बीजेपी में जाने की चर्चा और तेज हो गई थी हालांकि, शुभेंदु अधिकारी ने अब तक कुछ स्पष्ट नहीं किया है और सुरक्षा के मद्देनजर कहा है कि उनके ऊपर पिछले कुछ वक्त से लगातार हमले हो रहे थे।