Saturday, January 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. मालदा में फिर TMC नेता की गोली मारकर हत्या, पार्टी के ही कार्यकर्ता पर लगा आरोप

मालदा में फिर TMC नेता की गोली मारकर हत्या, पार्टी के ही कार्यकर्ता पर लगा आरोप

मालदा में टीएमसी नेता दुलाल सरकार की हत्या के बाद दूसरी वारदात सामने आई है। गोली लगने से टीएमसी कार्यकर्ता हासा शेख की मौत हो गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 14, 2025 13:46 IST, Updated : Jan 14, 2025 13:46 IST
मालदा में फिर गोलीबारी
मालदा में फिर गोलीबारी

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक नंबर- 1 ब्लॉक में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। हाल ही में, टीएमसी नेता दुलाल सरकार की हुई हत्या के बाद यह दूसरी वारदात है। ताजा घटना में एक और टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने से टीएमसी कार्यकर्ता हासा शेख की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना सोमवार सुबह उस समय घटी, जब टीएमसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष बकुल शेख कालियाचक के नया बस्ती इलाके में नाली और सड़क का उद्घाटन करने के लिए गए थे। इस मौके पर उनके साथ अन्य टीएमसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

टीएमसी के दूसरे गुट ने किया हमला

तृणमूल कांग्रेस के दूसरे गुट ने अचानक बकुल शेख पर हमला कर दिया। इस हमले में बकुल शेख के अलावा एक अन्य टीएमसी कार्यकर्ता हासा शेख को भी गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, एसरुद्दीन शेख नामक एक और कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जाकिर शेख का हाथ बताया जा रहा है

यह हमला टीएमसी के अंदर की राजनीतिक लड़ाई का हिस्सा माना जा रहा है। इस वारदात के पीछे तृणमूल कांग्रेस के जाकिर शेख का नाम सामने आ रहा है। जाकिर शेख भी टीएमसी कार्यकर्ता हैं और माना जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच टकराव और सत्ता के संघर्ष के कारण यह हमला हुआ। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना को लेकर स्थानीय नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल है। 

(रिपोर्ट- ओंकार सरकार)

ये भी पढ़ें-

Photos: महाकुंभ से प्रथम अमृत स्नान की अद्भुत तस्वीरें आईं सामने, नहीं देखा तो फिर क्या देखा

मोहन भागवत का बड़ा बयान, "अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश की सच्ची स्वतंत्रता प्रतिष्ठित हुई"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement