पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक नंबर- 1 ब्लॉक में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। हाल ही में, टीएमसी नेता दुलाल सरकार की हुई हत्या के बाद यह दूसरी वारदात है। ताजा घटना में एक और टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने से टीएमसी कार्यकर्ता हासा शेख की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सोमवार सुबह उस समय घटी, जब टीएमसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष बकुल शेख कालियाचक के नया बस्ती इलाके में नाली और सड़क का उद्घाटन करने के लिए गए थे। इस मौके पर उनके साथ अन्य टीएमसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
टीएमसी के दूसरे गुट ने किया हमला
तृणमूल कांग्रेस के दूसरे गुट ने अचानक बकुल शेख पर हमला कर दिया। इस हमले में बकुल शेख के अलावा एक अन्य टीएमसी कार्यकर्ता हासा शेख को भी गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, एसरुद्दीन शेख नामक एक और कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जाकिर शेख का हाथ बताया जा रहा है
यह हमला टीएमसी के अंदर की राजनीतिक लड़ाई का हिस्सा माना जा रहा है। इस वारदात के पीछे तृणमूल कांग्रेस के जाकिर शेख का नाम सामने आ रहा है। जाकिर शेख भी टीएमसी कार्यकर्ता हैं और माना जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच टकराव और सत्ता के संघर्ष के कारण यह हमला हुआ। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना को लेकर स्थानीय नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल है।
(रिपोर्ट- ओंकार सरकार)
ये भी पढ़ें-
Photos: महाकुंभ से प्रथम अमृत स्नान की अद्भुत तस्वीरें आईं सामने, नहीं देखा तो फिर क्या देखा