कुणाल घोष ने सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच वो लगातार टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर सुदीप बंदोपाध्याय पर हमला करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी और सीबीआई से मांग की है कि सांसद सुदीप बनर्जी के बैंक खातों और उनकी ओर से अपोलो भुवनेश्वर को किए गए भुगतान की जांच की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि क्या जब वो पुलिस हिरासत में थे, तो क्या उन्हें बड़ी राशि का भुगतान किया गया था, या उन्होंने या उनकी ओर से किसी ने भी अस्तपाल प्रशासन को भुगतान किया था या नहीं।
कुणाल घोष ने सुदीप बनर्जी पर साधा निशाना
कुणाल घोष ने सुदीप बंदोपाध्याय पर हमला करते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, सांसद सुदीप बनर्जी के बैंक खातों की जांच की जानी चाहिए, जिसके जरिए उन्होंने भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल को भुगतान किया था। वह जब हिरासत में थे, तो उनकी ओर से अस्पताल को बड़ी रकम दी गई। रकम का भुगतान अस्पताल को किया गया या नहीं, इसकी जांच भी की जानी चाहिए। यदि यह तथ्य पर आधारित है तो इसका संबंध कोयला घोटाले से हो सकता है।
ईडी और सीबीआई से की ये मांग
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि आगे की जांच के लिए सुदीप बनर्जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अगर एजेंसियां इससे बचने की कोशिश करती है तो मुझे एलडी कोर्ट में जाकर इस मामले की जांच की गुहार लगानी चाहिए। कुणाल घोष ने अपने इस पोस्ट में सीबाआई हेडक्वार्टर और प्रवर्तन निदेशालय को भी टैग किया है। इससे पहले उन्होंने सुदीप बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी को नरेंद्र मोदी का आदमी बताया था। बता दें कि शुक्रवार को ही कुणाल घोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पूर्व उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से टीएमसी से संबंध के नामों निशान को मिटा दिया था।