Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज देख रह जाएंगे दंग; वारदात ने सीएम ममता को भी चौंकाया

TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज देख रह जाएंगे दंग; वारदात ने सीएम ममता को भी चौंकाया

बंगाल के मालदा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी और टीएमसी पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक सवार बदमाशों ने पार्षद पर जमकर गोलियां बरसाईं। घटना में पुलिस की भूमिका से सीएम ममता बेहद नाराज हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 02, 2025 15:51 IST, Updated : Jan 02, 2025 15:53 IST
tmc leader shot dead
Image Source : INDIA TV टीएमसी नेता की हत्या सीसीटीवी में कैद हुई।

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गुरुवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी। मालदा से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सरकार को झालझलिया मोड़ इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने नजदीक से सिर में कई बार गोली मारी। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू की गई है और हम दोषियों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं।

CCTV में कैद हुई वारदात

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है इसमें एक चौंकाने वाला दृश्य कैद है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दुलाल सरकार दुकान के बाहर खड़े थे तभी चेहरे पर मफलर बांधे दो युवक आगे आये।  उनके हाथों में बंदूकें थीं। यह देख दुलाल ने दुकान के अंदर भागने की कोशिश की। दोनों युवक भी दुलाल सरकार पर गोली चलाते हुए दुकान में घुस गए। एक गोली दुलाल के सिर में लगी। उस समय स्टोर में अन्य कर्मचारी भी थे। अचानक हुई इस घटना से वे स्तब्ध रह गए। 

पूरे इलाके में तनाव व्याप्त

मालदा में दिनदहाड़े गोली कांड से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर वह तीनों हमलावर कौन थे और किस वजह से गोलियां मारीं। इस घटना को लेकर तनाव व्याप्त है।

CM ममता ने जताया शोक

मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सरकार की हत्या को लेकर दुख जताया है। सरकार बाबला के नाम से मशहूर थे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे करीबी सहयोगी और बेहद लोकप्रिय नेता बाबला सरकार की आज हत्या कर दी गई। तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत से उन्होंने (और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने) पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और बाबला पार्षद भी चुने गए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘...(इस घटना से) मैं स्तब्ध और दुखी हूं। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि शोकसंतप्त परिवार के प्रति कैसे अपनी संवेदना जताऊं। ईश्वर चैताली को जीवन जीने और लड़ने की ताकत दे।’’

(रिपोर्ट- ओंकार सरकार)

यह भी पढ़ें-

नए साल पर युवक की बेरहमी से हत्या, शरीर के किए टुकड़े-टुकड़े, काट डाले सिर और हाथ-पैर

दिल्ली सुसाइड केस: पति ने आत्महत्या करने से पहले पत्नी को किया कॉल, जानें दोनों के बीच क्या हुई बात?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement