Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल के बीरभूम में TMC नेता की पीट-पीटकर हत्या, मामले में 5 लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में TMC नेता की पीट-पीटकर हत्या, मामले में 5 लोग गिरफ्तार

बीरभूम में एक स्थानीय टीएमसी नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। समीर थांदर कंकलिताला पंचायत के सदस्य थे। ये घटना तब हुई जब वह अपने घर लौट रहे थे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 04, 2024 7:26 IST, Updated : Nov 04, 2024 7:34 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस यानी TMC के एक स्थानीय नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को घटना की जानकादी दी। पुलिस ने बताया कि बोलपुर शहर के पास पारुलडांगा में कुछ लोगों ने 40 वर्षीय समीर थांदर पर शनिवार रात को उस समय हमला किया जब वह अपने घर लौट रहे थे। वह कंकलिताला पंचायत के सदस्य थे। पुलिस ने बताया कि बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान समीर थांदर ने दम तोड़ दिया। 

समीर थांदर के बेटे प्रतीक थांदर ने बताया, "कुछ ग्रामीणों ने मेरे पिता पर हमला किया। हमने उन्हें बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी मृत्यु हो गई।" सूरी विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक विकास रॉयचौधरी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि थांदर पर हमला गांव के किसी विवाद के चलते किया गया। उन्होंने कहा, "हम इस मामले में एक उचित जांच और कार्रवाई की मांग करते हैं।" पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

चॉकलेट का लालच देकर बच्ची से रेप

वहीं, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में 9 वर्षीय एक बच्ची से रेप के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर कुमारग्राम थाना क्षेत्र में जब बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी, तभी आरोपी ने उसे चॉकलेट का लालच दिया और जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी भी दी कि यदि उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। 

पुलिस ने बताया कि जब लड़की काफी देर तक नहीं दिखी तो उसके परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। बच्ची को ढूंढ़ने के बाद वे उसे घर ले गए और पाया कि उसके गुप्तांग से खून बह रहा था। पुलिस ने बताया कि फिर बच्ची ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक वाई. रघुवंशी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय लोगों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की।

ये भी पढ़ें-

"लाडली बहना योजना इतनी सुपरहिट हो गई...", CM एकनाथ शिंदे ने MVA पर साधा निशाना

Video: कनाडा में खालिस्तानियों का आतंक, हिंदू मंदिर पर हमला, भक्तों को पीटा भी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail