Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. हावड़ा में भारी पड़ी आतिशबाजी, पटाखों से घर में लगी आग; तीन मासूमों की जिंदा जलकर मौत

हावड़ा में भारी पड़ी आतिशबाजी, पटाखों से घर में लगी आग; तीन मासूमों की जिंदा जलकर मौत

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शुक्रवार की रात एक हादसा हो गया। यहां पटाखे जलाते समय एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से तीन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

Edited By: Amar Deep
Published on: November 02, 2024 6:32 IST
पटाखों से घर में लगी आग।- India TV Hindi
Image Source : ANI पटाखों से घर में लगी आग।

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दिवाली पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां पटाखे जलाने के दौरान एक घर में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया। इस दौरान घर में मौजूद तीन बच्चों की आग में झुलसकर मौत हो गई। वहीं एक महिला और एक बच्चा घायल बताए जा रहे हैं। हादसा हावड़ा के उलबेरिया इलाके में हुआ, जहां शुक्रवार को आतिशबाजी करते वक्त घर में आग लगी। आग ने पास की एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग जब तक मौके पर पहुंचा तब तक तीन बच्चे बुरी तरह से झुलस चुके थे, जिससे उनकी मौत हो गई।

पटाखे की चिंगारी से लगी आग

एक पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उलुबेरिया नगर पालिका के वार्ड संख्या 27 की है। घटना के दौरान उसी इलाके के बच्चे पटाखे जला रहे थे। इसी बीच एक पटाखे की चिंगारी पास में रखे कुछ पटाखों पर गिर गई, जिससे आग लग गई। आग काफी तेजी से फैली और एक घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि इस आग में तीन बच्चे झुलस गए। तीनों बच्चों को आनन-फानन में उलुबेरिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि हादसे में दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज किया जा रहा है।

तीन बच्चों की हुई मौत

वहीं फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां भेजी गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान तानिया मिस्त्री, इशान धारा  और मुमताज खातून के रूप में हुई है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि जिस घर में आग लगी वह काजल शेख नाम की एक महिला का था। मरने वाले तीनों बच्चों में से एक उनके परिवार का था, जबकि बाकी बच्चे पड़ोसी थे। 

यह भी पढ़ें- 

नहीं मान रहे आतंकी, बडगाम में दो गैर-कश्मीरी लोगों को मारी गोली

दिवाली पर कोलकाता पुलिस ने 601 लोगों को किया गिरफ्तार, 4000 किलो से अधिक पटाखे भी किए सीज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement