Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल में अब घट जाएगी आलू की कीमत! सप्लाई में अचानक आई 35 पर्सेंट की तेजी, जानें क्या है कारण

बंगाल में अब घट जाएगी आलू की कीमत! सप्लाई में अचानक आई 35 पर्सेंट की तेजी, जानें क्या है कारण

पश्चिम बंगाल में आलू व्यापारियों ने अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म कर दिया और उसके एक दिन बाद ही आलू की कमी को पूरा करने के लिए कोल्ड स्टोरेज से आपूर्ति को बढ़ा दिया गया है।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Jul 25, 2024 15:39 IST, Updated : Jul 25, 2024 15:40 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : PIXABAY प्रतीकात्मक फोटो

देश के कई क्षेत्रों में अचानक आलू की कीमतों में वृद्धि देखने को मिला है। इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल भी शामिल है। मगर अब बंगाल में आलू की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। दरअसल पश्चिम बंगाल में आलू के व्यापारियों ने अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले लिया और इसके एक दिन बाद ही राज्य में आलू को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है जो राज्य में आलू की बढ़ी कीमतों को कम करने में बड़ी मदद कर सकता है। आइए आपको बताते हैं कि वह फैसला क्या है?

कोल्ड स्टोरेज से बढ़ी आलू की आपूर्ति

पश्चिम बंगाल में कोल्ड स्टोरेज से आलू की आपूर्ति को 30 से 35 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। आज यानी 25 जुलाई 2024 को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। वहीं व्यापारियों के संगठन ने कहा कि वे कीमतों को स्थिर करने के प्रयास में सप्लाई को बैलेंस करने की कोशिश करते रहेंगे।

प्रगतिशील आलू व्यापारी संघ के सचिव ने कही ये बात

पश्चिम बंगाल में कोल्ड स्टोरेज से आलू की सप्लाई को बढ़ाने के बाद प्रगतिशील आलू व्यापारी संघ के सचिव लालू मुखर्जी ने कहा, 'कल रात से 50-50 किलोग्राम के लगभग 8 लाख पैकेट भेजे गए हैं। यह पहले की तुलना में अधिक हैं क्योंकि औसतन 6 लाख पैकेट ही आते थे। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि हमने राज्य सरकार को पर्याप्त आपूर्ति का आश्वासन दिया और यह भी कहा कि व्यापारी फिलहाल अन्य राज्यों को उपज का निर्यात करने से परहेज करेंगे।

आलू हड़ताल पर कृषि विपणन मंत्री ने क्या कहा?

राज्य में आलू व्यापारियों द्वारा किए गए अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस लेने पर मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा, 'पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले ही हड़ताल के प्रभाव को कम करते हुए किफायती दामों पर आलू बेचने के लिए स्वयं सहायता समूहों को शामिल करने का निर्णय लिया था। अब आलू व्यापारियों की हड़ताल वापस ले ली गई है और उन्होंने सरकार को आश्वासन दिया है कि वे अन्य राज्यों को निर्यात करने से पहले स्थानीय बाजार में आलू की कीमतें कम करने में मदद करेंगे।'

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें-

VIDEO: कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के कार्यक्रम में बड़ा हादसा, गेट गिरने से दो लोग घायल

बंगाल में आलू को लेकर क्यों मचा है बवाल? जारी है व्यापारियों की हड़ताल, ममता ने दिया बड़ा बयान

 

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement