शिक्षक भर्ती घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक जीवन कृष्ण साहा को सोमवार सुबह मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई अधिकारी पश्चिम बंगाल के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कथित रूप से अवैध भर्तियों से जुड़े मामले में बुरवान निर्वाचन क्षेत्र के विधायक साहा से 14 अप्रैल से पूछताछ कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि साहा को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा वाले वाहनों के काफिले में उन्हें ले जाया गया।
CBI ने तालाब से निकाला साहा का फोन
सीबीआई के जांच अधिकारियों ने विधायक जीवन कृष्ण साहा को सोमवार सुबह करीब 5 बजे गिरफ्तार किया और निजाम पैलेस ले गए। जीवन कृष्ण साहा की गिरफ्तारी के बाद साहा का परिवार फूट-फूट कर रोने लगा। सीबीआईए के एक प्रतिनिधिमंडल ने जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार किया और सीबीआई का दूसरा प्रतिनिधिमंडल ने उनका मोबाइल फोन बरामद करने के लिए साहा के घर पर रहा। सीबीआई ने रविवार को छापेमारी के दौरान साहा के दो मोबाइल फोन में से एक फोन को तालाब में से निकाला था।
TMC विधायक से 75 घंटे की लंबी पूछताछ
अन्य अधिकारियों ने बताया कि साहा को जांच एजेंसी के कोलकाता स्थित कार्यालय ले जाया जाएगा। सीबीआई ने रविवार को छापेमारी के दौरान साहा के दो मोबाइल फोन में से एक फोन को तालाब में से निकाला था। बताया जा रहा है कि 75 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार जीवन कृष्ण साहा ने राज उगल दिए। हालांकि जब जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर ले जाया जा रहा था तो उन्होंने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
(रिपोर्ट- सुजीत दास)
ये भी पढ़ें-
"पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल RDX नागपुर से गया था," कांग्रेस नेता नाना पटोले का सनसनीखेज आरोप
पंजाब के अमृतसर में बीजेपी नेता को घर में घुसकर गोली मारी, नाजुक हालत में बलविंदर सिंह