पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बरवान विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक जीबन कृष्ण साहा पिछले छह महीने से सलाखों के पीछे हैं। टीएमसी विधायक जीबन कृष्ण साहा को सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। टीएमसी विधायक पर बंगाल में स्कूल में नौकरी के बदले करोड़ों रुपये के घोटाले में संलिप्त होने का आरोप है। साहा को पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था।
जेल में बंद हैं टीएमसी विधायक
जीबन कृष्ण साहा पिछले छह महीने से सलाखों के पीछे हैं। अब जमानत याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। पार्टी के भीतर उनके करीबी विश्वासपात्रों ने कहा कि उनके आवेदन को शीर्ष अदालत ने मंजूर कर लिया और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को नोटिस भेज दिया गया है। शीर्ष अदालत ने सीबीआई को तीन सप्ताह के भीतर मामले में अपना हलफनामा दाखिल करने को कहा है। इसके बाद मामले की सुनवाई की जाएगी।
ट्रिपल मर्डर: पिता को गोलियों से किया छलनी, फिर मां और भाई को भी उतारा मौत के घाट
टीएमसी के जिला नेतृत्व का रुख
टीएमसी विधायक साहा को इस साल अप्रैल में सीबीआई अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। तब से वह दक्षिण कोलकाता के प्रेसीडेंसी सेंट्रल सुधार गृह में हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के जिला नेतृत्व ने इससे किनारा कर लिया है। कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष अपूर्बा सरकार ने कहा, "यह पूरी तरह से कानूनी मामला है और पार्टी नेतृत्व का इससे कोई संबंध नहीं है, इसलिए पार्टी के पास इस मामले में बोलने के लिए कुछ नहीं है।"
- IANS इनपुट के साथ
कांग्रेस से SP का तकरार, शिवराज सिंह ने I.N.D.I.A. पर कसा तंज- न विचार एक, ना दिल, गठबंधन कैसा है?'स्पाइडर मैन' के नाम से मशहूर चोर हुआ गिरफ्तार, टूटे दांत की निशानदेही पर आरोपी तक पहुंची पहुंची