Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. शिक्षक भर्ती घोटाला: जिस ईडी अधिकारी ने अभिषेक बनर्जी को दिया था समन, हाईकोर्ट ने जांच से हटाने के दिए आदेश

शिक्षक भर्ती घोटाला: जिस ईडी अधिकारी ने अभिषेक बनर्जी को दिया था समन, हाईकोर्ट ने जांच से हटाने के दिए आदेश

कोलकाता हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच से ED के एक अधिकारी को हटाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की जांच टीम के सहायक निदेशक मिथिलेश कुमार मिश्रा को तत्काल हटाने के आदेश दिए हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: September 29, 2023 21:48 IST
kolkata high court- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कोलकाता हाईकोर्ट ने ईडी अधिकारी को जांच से हटाया

कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में कथित प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम के सहायक निदेशक मिथिलेश कुमार मिश्रा को तत्काल हटाने का शुक्रवार को आदेश दिया। अदालत ने कहा कि वह पिछली सुनवाई में इस अधिकारी की पेशी के दौरान उससे पूछे गए सवालों के जवाब से असंतुष्ट हैं। गौरतलब है कि ईडी अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा ने कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी को 3 अक्टूबर को अपने समक्ष पेश होने के लिए बुलाया था।

अदालत ने ईडी जांच अधिकारी को क्यों हटाया? 

आज इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस अमृता सिन्हा ने निर्देश दिया, "प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को निर्देश दिया जाता है कि मिश्रा को सौंपा गया काम तुरंत किसी अन्य सक्षम अधिकारी को सौंपा जाए।" अदालत ने निर्देश दिया कि मिश्रा को वर्तमान मामले की जांच से मुक्त कर दिया जाए। न्यायमूर्ति सिन्हा ने आदेश दिया, "ईडी निदेशक को मिश्रा को किसी अन्य मामले में संलग्न करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उक्त अधिकारी को पश्चिम बंगाल में अब किसी भी मामले की जांच नहीं सौंपी जाएगी।" 

ED ने 3 अक्टूबर को किया तलब
बता दें कि कल ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी को तीन अक्टूबर को तलब किया था। बनर्जी से ईडी ने 12 सितंबर को भी शिक्षक भर्ती घोटाले में लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी। बनर्जी ने उस समय दावा किया था कि ये पूछताछ उन्हें विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की बैठक में भाग लेने से रोकने का प्रयास था। कल भेजे गए समन का लेकर टीएमसी महासचिव बनर्जी ने ‘एक्स’ पर साझा किया। बनर्जी ने कहा, ‘‘इस महीने की शुरुआत में, ईडी ने मुझे दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक के दिन तलब किया था। मैंने समन का पालन किया और उपस्थित हुआ था।’’ बनर्जी ने पोस्ट किया, ‘‘अब एक बार फिर, आज उन्होंने मुझे उस दिन पेश होने के लिए एक और समन भेजा है जब पश्चिम बंगाल के वाजिब बकाये के लिए तीन अक्टूबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन होना है। यह उन लोगों की हताशा को उजागर करता है जो वास्तव में परेशान, डरे हुए हैं।’’  

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ें-

नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर 20 दोस्तों के साथ रेप किया; डेढ़ साल तक चला सिलसिला

प्रधानमंत्री मोदी का कल छत्तीसगढ़ दौरा, सीएम भूपेश बघेल नहीं करेंगे अगवानी
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement