Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ममता की पार्टी में वापस लौटना चाहते हैं शुभेंदु, TMC प्रवक्ता ने किया बड़ा दावा

ममता की पार्टी में वापस लौटना चाहते हैं शुभेंदु, TMC प्रवक्ता ने किया बड़ा दावा

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह उन लोगों की टिप्पणियों का जवाब नहीं देते, जो भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 09, 2022 19:09 IST
Mamata Banerjee, Mamata Banerjee Suvendu Adhikari, Suvendu Adhikari TMC- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE BJP Leader Suvendu Adhikari.

Highlights

  • TMC के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस में वापसी के इच्छुक हैं।
  • अभिषेक बनर्जी के खिलाफ शुभेंदु की 'अपमानजनक टिप्पणियों' के कारण पार्टी उन्हें वापस नहीं लेगी: घोष
  • वह उन 2-3 अन्य नेताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस में वापस आना चाहते हैं, जिन्हें वह अपने साथ ले गए थे: घोष

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता कुणाल घोष ने बुधवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस में वापसी के इच्छुक हैं। घोष ने कहा कि शुभेंदु तृणमूल में इसलिए आना चाहते हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में उनका दम घुटने लगा है। घोष ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ शुभेंदु की 'अपमानजनक टिप्पणियों' के कारण पार्टी उन्हें वापस नहीं लेगी।

जानें, शुभेंदु अधिकारी ने क्या दिया जवाब

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2020 में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह उन लोगों की टिप्पणियों का जवाब नहीं देते, जो भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी थे। बिधाननगर निकाय चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार सब्यसाची दत्ता को 'गिरगिट' बताते हुए अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि दत्ता को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देना भारतीय जनता पार्टी की भूल थी। दत्ता ने 2019 में तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी और 2021 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

हार के बाद दत्ता ने की थी घर वापसी
चुनावों में हार का मुंह देखने के बाद दत्ता वापस अपनी पुरानी पार्टी तृणमूल कांग्रेस में लौट आए थे। बीजेपी नेता शुभेंदु द्वारा दत्ता की आलोचना से जुड़े सवाल पर घोष ने कहा, 'शुभेंदु मानसिक अवसाद से पीड़ित हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के पीछे जो उनके सपने थे, वे कुचल दिए गए हैं। हमारे पास जानकारी है कि वह उन 2-3 अन्य नेताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस में वापस आना चाहते हैं, जिन्हें वह अपने साथ ले गए थे। लेकिन, शुभेंदु जैसे लोगों के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement