Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. विधायकी के बाद शुभेंदु अधिकारी ने TMC के सभी पदों से दिया इस्तीफा

विधायकी के बाद शुभेंदु अधिकारी ने TMC के सभी पदों से दिया इस्तीफा

पिछले कई दिनों से लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने मंत्रालय छोड़ा और विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 17, 2020 14:52 IST
Suvendu Adhikari
Image Source : INDIA TV विधायकी के बाद शुभेंदु अधिकारी ने TMC के सभी पदों से दिया इस्तीफा

कोलकाता: पिछले कई दिनों से लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने मंत्रालय छोड़ा और विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद भाजपा में उनके शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच, पार्टी के सांसद समेत अन्य असंतुष्ट नेता अधिकारी के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं और तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व की कार्यशैली पर असंतोष जताया है।

पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पिछले महीने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था और वह पिछले कुछ समय से पार्टी नेतृत्व से दूरी बरत रहे थे। वह बुधवार शाम राज्य विधानसभा आए और विधानसभा के सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा। बीते कई दिनों से शुभेंदु अधिकारी, सीएम ममता बनर्जी से नाराज चल रहे थे। उन्हें कई बार मनाने की कोशिश भी की गई, लेकिन उन्होंने टीएमसी को छोड़ने का फैसला कर लिया। टीएमसी में शुभेंदु अधिकारी का कद काफी बड़ा था।

शुभेंदु अधिकारी ने 2009 में नंदीग्राम में वाम मोर्चा की सरकार के खिलाफ भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन में ममता बनर्जी की मदद की थी और इसके बाद तृणमूल कांग्रेस 2011 में सत्ता में आई। उनको मनाने का प्रयास नाकाम रहा। अधिकारी ने बिना किसी का नाम लिए हालिया दिनों में कई मुद्दों पर तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना की।

शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद बीजेपी के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि जिस दिन सुवेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, मैंने बताया था कि अगर वह टीएमसी छोड़ देंगे और हम उनका स्वागत करेंगे तो मुझे खुशी होगी। आज उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement