![Suvendu Adhikari remark on West Bengal CM Mamata Banerjee rejecting One Nation One Election](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
देश में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच देश में एक बहस छिड़ चुकी है। 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' यानी 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की चर्चा इन दिनों चारों तरफ होने लगी है। इसपर गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बारे में उच्च स्तरीय समिति को एक पत्र लिखा. इस पत्र में ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे खेद है कि मैं 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की अवधारणा से सहमत नहीं हो सकती। इस बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।
ममता बनर्जी पर बरसे शुभेंदु अधिकारी
ममता बनर्जी द्वारा 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर दिए गए बयान पर बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है। पीएम मोदी वही करेंगे जो देश चाहता है। वह क्या हैं? वह एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी की मालिक हैं। पीएम मोदी देश के बारे में सोचने के लिए हैं। अबकी बार 400 पार। ममता बनर्जी को यह सब सोचना बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह उनका काम नहीं है। उनका काम है रोहिंग्याओं को पश्चिम बंगाल में घुसपैठ कराना और बंगाल को लूटना। बता दें कि बीते दिनों ईडी की टीम पर हुए पथराव के बाद बीते कल बंगाल की सड़कों पर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन भी किया था।
शेख शाहजहां की तलाश जारी
बता दें कि बीते दिनो संदेशखली में ईडी की टीम पर हमला हुआ था, जिसमें ईडी के कई कर्मचारी घायल हो गए थे। ऐसे में बंगाल के राज्यपाल ने इस मामले पर फौरन कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से ईडी लगातार शेख शाहजहां की तलाश में जुटी है। वहीं ईडी के खिलाफ बंगाल पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भी कलकत्ता हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। बता दें कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शाहजहां शेख बॉर्डर पार कर बांग्लादेश फरार हो चुका है। इस बीच ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। इसी मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाल में गुरुवार को विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था।