Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कैथी सीट पर रहा है इनका वर्चस्व

शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कैथी सीट पर रहा है इनका वर्चस्व

शुभेंदु अधिकारी के पिता और कांथी लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद शिशिर अधिकारी लोकसभा चुनाव 2024 में भाग नहीं लेंगे। इसके पीछे उन्होंने अपनी उम्र का हवाला दिया है। बता दें कि कांथी लोकसभा सीट हमेशा से अधिकार परिवार के ही कंट्रोल में रही है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Avinash Rai Published on: March 01, 2024 13:27 IST
Suvendu Adhikari father Shishir Adhikari will not contest Lok Sabha elections he has dominated Kaith- India TV Hindi
Image Source : ANI शिशिर अधिकारी ने छोड़ी कांथी लोकसभा सीट

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कांथी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद शिशिर अधिकारी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। बता दें कि शिशिर अधिकारी नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के पिता है। कांथी लोकसभा सीट से चुनाव न लड़ने का फैसला उन्होंने बढ़ती उम्र के कारण लिया है। बता दें कि कांथी लोकसभा सीट वो सीट है जो अधिकारी परिवार का गढ़ है और इस सीट पर हमेशा अधिकारी परिवार का ही वर्चस्व रहा है। साथ ही संदेशखाली इलाके की बशीरहाट लोकसभा सीट पर भाजपा नए उम्मीदवार को उतारने जा रही है। संभावना है कि आंदोलन करने वाली किसी कार्यकर्ता को ही पार्टी यहां से अपना लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement