Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता की सड़कों पर उतरे छात्र संगठन, शहर में लगेगा भीषण जाम, बचने के लिए 10 प्वाइंट्स में जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

कोलकाता की सड़कों पर उतरे छात्र संगठन, शहर में लगेगा भीषण जाम, बचने के लिए 10 प्वाइंट्स में जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

कोलकाता की सड़कों पर आज पश्चिमबंग छात्र समाज नाम के संगठन सड़कों पर उतर राज्य सचिवालय का घेराव करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन के चलते शहर में आज भीषण जाम लगने वाला है। जाम से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: August 27, 2024 10:51 IST
कोलकाता शहर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कोलकाता शहर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी

कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर लोगों में खासा नाराजगी है। पश्चिमबंग छात्र समाज नाम के संगठन ने कोलकाता में राज्य सचिवालय तक प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। कोलकाता में दोपहर 1 बजे छात्र संगगठन सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। छात्रों के प्रदर्शन को लेकर स्थानीय लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

नबन्ना अभियान में शामिल होंगे हजारों छात्र

 छात्र संगठन बंगाल सरकार के सचिवालय नबन्ना तक प्रोटेस्ट मार्च करने वाले हैं। ये मार्च दोपहर 1 बजे से आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सामने से निकलेगा। पश्चिमबंग छात्र समाज द्वारा आयोजित नबन्ना अभियान में हजारों छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। 

दूसरे हुगली पुल के बजाय निबेदिता ब्रिज से जाना चाहिए

ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया कि कोलाघाट से राष्ट्रीय राजमार्ग-16 (NH16) या दनकुनी, हावड़ा रेलवे स्टेशन से कोलकाता की ओर जाने वाले वाहनों को दूसरे हुगली पुल के बजाय निबेदिता ब्रिज से जाना चाहिए। इसी तरह, कोलकाता से हावड़ा जाने वाले लोग निबेदिता ब्रिज से जा सकते  हैं, न कि दूसरे हुगली ब्रिज से यात्रा करें। 

शहर की कई सड़कों को किया गया बंद

इसके साथ ही ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया कि छात्रों के नबन्ना अभियान के तहत शहर की कई सड़कों को बंद कर दिया गया है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने बंद हुईं सड़कों की लिस्ट जारी की है।

10 प्वाइंट्स में जानें कौन सी सड़के रहेंगी बंद?

  1. निबरा और दूसरे हुगली ब्रिज के बीच कोना एक्सप्रेसवे बंद रहेगा। 
  2. आलमपुर और लक्ष्मी नारायणतला मोड़ के बीच अंदुल रोड बंद रहेगा।
  3.  मल्लिक फाटक और बेटाईताला के बीच जीटी रोड बंद रहेगी। 
  4. मंदिरतला और दूसरे हुगली ब्रिज के बीच का खंड बंद रहेगा। 
  5. काजीपारा और दूसरे हुगली ब्रिज के बीच का खंड बंद रहेगा। 
  6. फोरशोर रोड - काजीपारा से रामकृष्णपुर क्रॉसिंग बंद रहेगी। 
  7. हावड़ा रेलवे स्टेशन से ग्रांड फोरशोर रोड बंद रहेगी। 
  8. एचएम बोस रोड/आरबी ब्रिज/एचआईटी ब्रिज से हावड़ा ब्रिज से कोलकाता की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी।
  9. एचआईटी ब्रिज से आरबी ब्रिज बंद रहेगा।
  10. एमबी रोड से एनएस रोआ मलिक फाटक भी नबन्ना अभियान के तहत बंद रहेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement