Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. Earthquake:सुबह सुबह कोलकाता में भूकंप के तेज झटके से कांपी धरती, दहशत में घर से निकले लोग

Earthquake:सुबह सुबह कोलकाता में भूकंप के तेज झटके से कांपी धरती, दहशत में घर से निकले लोग

सुबह सुबह कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से दहशत में लोग घरों से बाहर निकल गए। किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। जानिए क्या थी तीव्रता?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 25, 2025 6:47 IST, Updated : Feb 25, 2025 7:16 IST
कोलकाता में भूकंप के झटके
Image Source : FILE PHOTO कोलकाता में भूकंप के झटके

कोलकाता में मंगलवार की सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी और 91 किलोमीटर गहराई में था। कोलकाता के पास भूकंप की पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है। सुबह सुबह आए भूकंप के झटकों से लोगों में क्षणिक दहशत फैल गई, लेकिन किसी प्रकार की क्षति या हताहत की तत्काल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। कई लोगों ने भूकंप के झटकों की खबर सोशल मीडिया पर साझा किया तो, कुछ ने सुबह-सुबह महसूस किए गए अचानक आए भूकंप के झटके के बारे में पोस्ट किया। 


रविवार को गाजियाबाद में आया था भूकंप
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार की दोपहर 3.24 बजे 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रविवार को आए भूकंप की गहराई 10 किमी मापी गई थी। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे घबराए हुए लोग सड़कों पर आ गए थे। भूकंप का केंद्र दक्षिण पश्चिम दिल्ली के धौला कुआं में था, केवल कुछ सेकंड तक ही रहा, लेकिन 5 किमी की उथली गहराई के कारण पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।  



पिछले 24 घंटों में यहां दो बार आया भूकंप

पिछले 24 घंटों में केमैन द्वीप और होंडुरास के बीच समुद्र में दो भूकंप दर्ज किए गए हैं, दूसरा भूकंप सोमवार की ​​दोपहर 3:08 बजे दर्ज किया गया। भूकंप पर नजर रखने वाली एजेंसी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, सोमवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप ग्रैंड केमैन से लगभग 239 किलोमीटर (147.5 मील) दक्षिण-पश्चिम में, 10 किमी (6.2 मील) की गहराई पर दर्ज किया गया था।

हैज़र्ड मैनेजमेंट केमैन आइलैंड्स का कहना है कि वह स्थिति पर "बारीकी से" नज़र रख रहा है। फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। बता दें कि रविवार शाम 7:30 बजे आया दूसरा झटका 4.9 तीव्रता का था, जो ग्रैंड केमैन से लगभग 242 किमी दूर 10 किमी की गहराई पर दर्ज किया गया था।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement