न्यू जलपाईगुड़ी: वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है। पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिनों में दूसरी बार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। यह ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलती है। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन पर न्यू जलपाईगुड़ी के पास पथराव की घटना हुई है। इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक मंगलवार शाम 5 बजकर 57 मिनट पर 22302 डाउन (वंदे भारत एक्सप्रेस) मालदा पहुंची। पत्थरबाजी के कारण कोच नंबर-1 के शीशे टूटे हुए पाए गए। पूछताछ करने पर पता चला कि दिन में 1.20 पर जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ जा रही थी उसी समय सी-3 और सी-6 दोनों कोचों पर पथराव किए गए।
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को मालदा शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर कुमारगंज रेलवे स्टेशन के पास सोमवार शाम पांच बजकर 10 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुई थी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुई था। हालांकि पथराव की घटना के बाद ट्रेन को बीच रास्ते में नहीं रोका गया था। वंदेभारत एक्सप्रेस मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर अपने तय कार्यक्रम के तहत ही रुकी। मालदा टाउन रेलवे स्टेशन राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के आईसी प्रशांत राय ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मामले की जांच कर रहा है।