Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. सौरव गांगुली सड़क हादसे का शिकार, आपस में टकराई गाड़ियां, जानें अब कैसी है हालत?

सौरव गांगुली सड़क हादसे का शिकार, आपस में टकराई गाड़ियां, जानें अब कैसी है हालत?

इस हादसे में सौरव गांगुली को कोई चोट नहीं आई है। उनके काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं, लेकिन धीमी गति के कारण बड़ा हादसा टल गया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 21, 2025 08:58 am IST, Updated : Feb 21, 2025 10:23 am IST
Sourav Ganguly- India TV Hindi
Image Source : PTI सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। हालांकि, उन्हें इस हादसे में कोई चोट नहीं आई। हादसा गुरुवार को बर्धमान जाने के रास्ते में दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर दांतनपुर में हुआ। इससे सौरव गांगुली की कार थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। गांगुली भी पूरी तरह ठीक हैं। सौरव के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई थीं, लेकिन लापरवाही किसी दूसरे वाहन की थी।

सौरव गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने बर्धमान जा रहे थे। उस समय बारिश हो रही थी। सौरव की रेंज रोवर सामान्य गति से चल रही थी। अचानक एक लॉरी आती है और पूर्व कप्तान के काफिले से आगे निकलने की कोशिश करती है। इसी बीच काफिले की गाड़ी अनियंत्रित हो गई, लेकिन सौरव की कार के ड्राइवर ने स्थिति से तुरंत निपटने के लिए जोर से ब्रेक लगाया। नतीजा यह हुआ कि उनके पीछे चल रहे काफिले की गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं।

धीमी गति के कारण टला बड़ा हादसा

सौरव के पीछे वाली कार ने उनकी रेंज रोवर को भी टक्कर मार दी। हालांकि, गाड़ी की गति तेज नहीं होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि काफिले में शामिल दो गाड़ियों को मामूली क्षति पहुंची है। ऐसे हादसे के बाद सौरभ को एक्सप्रेसवे के किनारे करीब 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। स्थिति सामान्य होने पर उनका काफिला दोबारा बर्धमान के लिए रवाना हुआ। वह बर्धमान यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में पहुंचे। बाद में बर्धमान स्पोर्ट्स एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

भारतीय क्रिकेट में गांगुली का योगदान

भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेलने वाले सौरव गांगुली के नाम 18575 रन हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 132 विकेट भी लिए। 1996 में अपना पहला मैच खेलने वाले गांगुली ने एक दशक तक ऑलराउंडर के रूप में भारतीय क्रिकेट की सेवा की। इसके बाद वह बीसीसीआई अध्यक्ष भी बने। गांगुली को उनकी आक्रामक कप्तानी के लिए याद किया जाता है। (इनपुट-ओंकार) 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement