Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. रेप का विरोध करने पर पत्थर से कुचलकर छात्रा की हत्या, विरोध में बंद से जनजीवन रहा प्रभावित

रेप का विरोध करने पर पत्थर से कुचलकर छात्रा की हत्या, विरोध में बंद से जनजीवन रहा प्रभावित

सिलीगुड़ी में स्कूल की छात्रा की हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हत्या के विरोध में राजनीतिक पार्टियों ने बंद का आह्वान किया था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 26, 2023 20:03 IST, Updated : Aug 26, 2023 20:06 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक स्कूली छात्रा की हत्या के विरोध में कई पार्टियों ने बंद का आह्वान किया। राजनीतिक पार्टियों की ओर से बुलाए गए 24 घंटे के बंद के कारण शनिवार को दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। छात्रा की हत्या के विरोध में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा, हमरो पार्टी और सीपीआरएम ने संयुक्त रूप से बंद बुलाया। बंद के बाद दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कुर्सियांग, मिरिक और अन्य क्षेत्रों में दुकानें बंद रहीं और सड़कों से ज्यादातर वाहन नदारद रहे। 

न तो बंद का समर्थन किया और न ही विरोध: थापा 

हालांकि, आवश्यक सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया था। इससे पहले 2017 में गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर 105 दिनों के बंद के बाद उत्तरी पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों में यह पहला बड़ा बंद है। भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) के प्रमुख अनित थापा ने कहा है कि उन्होंने न तो बंद का समर्थन किया और न ही विरोध किया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बंद बुलाया है उन्हें समझना होगा कि मामला अदालत में है। 

जर्जर मकान में छात्रा का मिला था शव

दरअसल, सोमवार की शाम माटीगाड़ा इलाके में एक जर्जर मकान में छात्रा का शव मिला था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने छात्रा का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी, लेकिन जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि जिस पत्थर से छात्रा पर हमला किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है। 

पुलिस के मुताबिक, छात्रा एक नेपाली-माध्यम स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी और वह स्कूल से घर लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसे रास्ते में रोक लिया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी में गुरुवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया था, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement