कोलकाता: देश के गृह मंत्री अमित शाह के शनिवार से शुरू हो रहे पश्चिम बंगाल के दौरे से पहले सूबे की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में खलबली मची हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल को शुक्रवार को एक और बड़ा झटका तब लगा जब कांथी उत्तर से विधायक बनश्री मैती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले 24 घंटे में तृणमूल कांग्रेस को यह चौथा बड़ा झटका लगा है। इसके पहले शुक्रवार की सुबह ममता के एक और विधायक शीलभद्र दत्ता ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वरिष्ठ नेता दत्ता 2 बार विधायक रह चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और ममता की कैबिनेट के एक अहम सदस्य रहे शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले उन्होंने राज्य सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अधिकारी के बाद पांडवेश्वर के विधायक और आसनसोल नगर निगम के प्रमुख जितेंद्र तिवारी ने भी पार्टी छोड़ दी। चर्चा है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वहीं, शीलभद्र दत्ता और बनश्री मैती के इस्तीफे के बाद भी ऐसी ही चर्चाएं हैं। पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की है।
शनिवार से शुरू हो रहा है शाह का बंगाल दौरा
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए अगले साल होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शनिवार से बंगाल का अपना 2 दिवसीय दौरा शुरू करने जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी, शीलभद्र दत्ता और जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान बीजेपी में शामिल होंगे। शाह इस दौरे पर कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।