Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. अफसरों पर हमले का मास्टरमाइंड शाहजहां शेख फरार? कोलकाता में आज ED डायरेक्टर राहुल नवीन करेंगे बैठक

अफसरों पर हमले का मास्टरमाइंड शाहजहां शेख फरार? कोलकाता में आज ED डायरेक्टर राहुल नवीन करेंगे बैठक

प्रवर्तन निदेशालय अब तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में नजर आ रही है औस ED डायरेक्टर इस समय कोलकाता में मौजूद हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: January 09, 2024 9:30 IST
Shahjahan Sheikh, Sheikh Shahjahan ED, Sheikh Shahjahan TMC- India TV Hindi
Image Source : FILE ED पर हमले का मास्टरमाइंड शेख शाहजहां फरार बताया जा रहा है।

कोलकाता: ED पर हमले के मास्टरमाइंड माने जा रहे तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, TMC नेता शाहजहां शेख बांग्लादेश फरार हो चुका है। इस बीच पश्चिम बंगाल में ED की टीम पर हमले के बाद अब बड़े एक्शन की तैयारी दिख रही है। ED डायरेक्टर राहुल नवीन कोलकाता पहुंच चुके हैं जहां आज वह अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में ED डायरेक्टर अधिकारियों पर हुए हमले और राशन घोटाले की जांच की समीक्षा करेंगे। ED डायरेक्टर के दौरे के साथ ही बॉर्डर पर BSF को भी अलर्ट कर दिया गया है।

आखिर कहां गया शेख शाहजहां?

सूत्रों के मुताबिक, ED पर हमले का मास्टरमाइंड शाहजहां शेख बांग्लादेश फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि वह नॉर्थ 24 परगना के सरबेरिया से मोटरसाइकिल से बाहर निकला था और उसके बाद से लापता है। ED ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने ईडी के खिलाफ भी FIR की हुई है। इस बीच पश्चिम बंगाल के डीजी राजीव कुमार ने कहा है कि जिसने कानून तोड़ा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ED ने शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया हुआ है।

हमले में घायल हुए थे ED के अफसर

उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में भीड़ के हमले में ED के 3 अधिकारी घायल हो गये थे और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। शाहजहां शेख को राज्य मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक का करीबी सहयोगी माना जाता है। मल्लिक को पिछले साल करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। एक ED अधिकारी ने दावा किया कि TMC नेता की मोबाइल लोकेशन से पता चला कि शुक्रवार को जब एजेंसी की टीम वहां पहुंची तो शाहजहां शेख संदेशखली स्थित अपने घर के अंदर था। 

शाहजहां ने समर्थकों को दिया था संदेश

बीते शनिवार को शाहजहां शेख ने संदेशखली में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भेजे गए एक कथित रिकॉर्डेड ऑडियो संदेश में आरोप लगाया था कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​राजनीतिक साजिश रच रही है और वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं हैं। शाहजहां ने अपने कथित ऑडियो संदेश में अपने समर्थकों से कहा, ‘ED और CBI जो कर रही है वह TMC सरकार को बदनाम करने की राजनीतिक साजिश के अलावा कुछ भी नहीं है। मैं कभी भी किसी गलत कृत्य में शामिल नहीं हूं और कोई भी व्यक्ति ऐसी किसी गतिविधि में मेरी संलिप्तता साबित नहीं कर पायेगा।’ 

‘मुझ पर और CM पर भरोसा बनाए रखें’

शाहजहां शेख ने ऑडियो में कथित तौर पर कहा, ‘मैं लोगों से मुझ पर और टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विश्वास रखने और उनके विकास कार्यों का हिस्सा बनने के लिए कहूंगा। मैं संदेशखली के लोगों से भी षड्यंत्रकारियों के खिलाफ लड़ने का आग्रह करूंगा।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement