कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में पुलिस ने शेख शाहजहां के गुर्गों द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ महिलाओं के जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 लगा दी है। बता दें कि महिलाएं विरोध-प्रदर्शन कर फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां और उसके गुर्गों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। शेख शाहजहां और उसके गुर्गों पर 5 जनवरी को ईडी और CAPF कर्मियों और उनके समर्थकों पर हमला करने में शामिल है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति सामान्य होने तक इलाके में इंटरनेट के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है।
‘जमीनें हड़प लेते थे शेख शाहजहां के गुर्गे’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदेशखली-1 और संदेशखली-2 के दो ब्लॉकों में फैली 16 पंचायतों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी और इंटरनेट पर प्रतिबंध भी जारी रहेगा। 5 जनवरी को हुए हमले के बाद से शाहजहां केंद्रीय एजेंसी के साल्ट लेक कार्यालय में उपस्थिति के लिए ED के समन के बाद से फरार है। इस बीच 2 दिनों से स्थानीय लोग, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं, बार-बार सड़कों पर उतरकर शाहजहां और उसके करीबी सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। महिलाओं का आरोप है कि शेख शाहजहां के गुर्गे जबरदस्ती करते थे और उनकी जमीनों को हड़प लेते थे।
‘महिलाओं के साथ होती रहती थी छेड़छाड़’
कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि वे बेइज्जती और छेड़छाड़ के डर से सूर्यास्त के बाद अपने घरों से बाहर निकलने से डरती हैं, क्योंकि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में आम हो गई हैं। शुक्रवार की रात स्थानीय लोगों ने संदेशखली थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में वे तितर-बितर हो गए। पुलिस ने अशांत इलाकों में धारा 144 लगाने और इंटरनेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। RAPF और लड़ाकू बल के कर्मियों सहित एक विशाल पुलिस दल पहले ही संदेशखली में मार्च कर चुका है और क्षेत्र में गश्त कर रहा है। (IANS)