Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग में 1000 करोड़ रुपये का घोटाला, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई यह योजना

पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग में 1000 करोड़ रुपये का घोटाला, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई यह योजना

टैबलेट घोटाले में चार लोगो को मालदा जिले से गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों का कहना है कि अगले साल से छात्रों का आधार लिंक और मोबाइल फोन नंबर के जरिए पैसा बैंक अकाउंट में पहुंचाया जाएगा।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: November 12, 2024 17:15 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सांकेतिक तस्वीर

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। विभाग में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। पश्चिम बंगाल सरकार की छात्रों के लिए सबसे बड़ी योजनाओं में से एक "तरुण का सपना" योजना में भ्रष्टाचार सामने आया है। इस योजना में राज्य सरकार कक्षा 11 और 12 के छात्रों को पढ़ाई के वास्ते टैबलेट खरीदने के लिए पैसे का भुगतान करती है। कक्षा 11 और 12 के छात्रों को टैबलेट खरीदने के लिए उनके बैंक खाते में सीधे तौर पर 10,000 रुपये दिए जाते हैं।  इस बार टैबलेट खरीद के पैसे में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है।

16 लाख छात्रों पर पड़ा असर

राज्य भर में ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के 16 लाख से अधिक छात्र हैं।  इस 'तरुण का सपना' योजना पर करीब 1600 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में कई छात्रों को उनके बैंक खातों में "तरुण का सपना" के 10,000 रुपये नहीं मिले। इसे लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। स्वपन मंडल (जीएस, बांगियो शिक्षा परिषद) ने कहा कि 16 लाख छात्र प्रभावित हुए हैं। इस भ्रष्टाचार के लिए सरकार जिम्मेदार है।

बिहार के एक फर्जी खाते में गई राशि

जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद के सालार स्कूल की 15 छात्राओं की टैब आवंटन राशि बिहार के किशनगंज के एक फर्जी खाते में चली गयी है। मुर्शिदाबाद जिले के दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा की आवंटित टैब राशि कुछ स्कूलों को वापस कर दी गई है, जिसमें से 17 स्कूलों के 4881 छात्रों के खाते में लगभग 4 करोड़ 84 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि जमा की गई है।  उधर, मुर्शिदाबाद के सालार स्कूल की 15 छात्राओं की ट्यूशन फीस बिहार के किशनगंज के एक फर्जी खाते में चली गई है।

झाड़ग्राम में 11 स्कूलों के 50 खातों में हेराफेरी

 उधर, झाड़ग्राम जिले में स्कूली छात्रों के टैब के पैसे गायब हो गये हैं। झाड़ग्राम के जिलाधिकारी सुनील अग्रवाल ने बताया कि जिले के 11 हाई स्कूलों के 50 खातों से 5 लाख रुपये की हेराफेरी की गई है। मालूम हो कि झारग्राम अशोक विद्यापीठ स्कूल के 8 छात्रों के पैसे हैक कर लिए गए हैं। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधान शिक्षक प्रभास चंद्र देहुरी ने कहा कि खातों की पहचान कर ली गयी है। जामताड़ा इलाके में खाता है।

यह घटना झारग्राम जिले के अशोक विद्यापीठ, नेताजी आदर्श हिंदी हाई स्कूल, रोहिणी सीआरडी हाई स्कूल, हरदा हाई स्कूल, बांधगोरा हाई स्कूल, मानिकपारा हाई स्कूल, धगारी हाई स्कूल, बिनपुर हाई स्कूल सहित कुल 11 स्कूलों में हुई।

 पश्चिमी मिदनापुर में  27 स्कूलों में 165 छात्रों का अकाउंट हैक 

वहीं, पश्चिमी मिदनापुर जिले के 450 स्कूलों में से 27 स्कूलों में 165 छात्रों का अकाउंट हैक कर लिया गया है, जहां से टैब के पैसे गायब हो गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक स्वपन सामंत ने कहा कि हमने पहले ही जांच शुरू कर दी है और एफआईआर भी शुरू हो चुकी है। 

बताया जा रहा है कि टैब घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए मालदा के वैष्णव नगर से एक को गिरफ्तार किया गया था।  पूर्वी बर्दवान थाने की पुलिस ने हसन शेख नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। मालदार वैष्णव नगर और पूर्वी बर्दवान जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया। यह युवक एक साइबर कैफे का मालिक है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस युवक के खिलाफ टैब घोटाले में शामिल होने के सबूत मिले हैं। 

बीजेपी ने की ईडी से जांच की मांग

इस मामले में विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच ईडी से करानी चाहिए। हर एक जगह पर भ्रष्टाचार हो रहा है। वहीं, सत्ताधारी टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने कहा, अभी जामताड़ा जैसे बहुत सारे गैंग यह सब काम कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। लेफ्ट और बीजेपी को इसके लिए चिंता करने के कोई जरूरत नहीं है। 

रिपोर्ट- ओंकार सरकार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement