Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप मामले में मृतका के परिजनों का बयान, कहा- जांच आधी-अधूरी है

आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप मामले में मृतका के परिजनों का बयान, कहा- जांच आधी-अधूरी है

आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप व मर्डर मामले में कोलकाता की एक कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। इस मामले में मृतका के परिजनों का कहना है कि जांच आधी-अधूरी है। जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिलेगा, वो लड़ाई जारी रखेंगे।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 17, 2025 14:54 IST, Updated : Jan 17, 2025 14:54 IST
RG Kar Medical College rape case said the investigation is incomplete Statement of the family of the
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार और हत्या मामले में मृतक चिकित्सक की माता-पिता ने जांच को अधूरा बताया है। दरअसल कोलकाता की एक अदालत का फैसला आने से एक दिन पूर्व ही मृत चिकित्सक के माता-पिता ने यह आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह जांच अधूरी है क्योंकि इस अपराध में शामिल अन्य लोग खुलेआम घूम रहे हैं। मृत चिकित्सक के माता-पिता ने कहा कि वह तब तक अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे, जब तक कि उनकी बेटी के लिए इंसाफ नहीं मिल जाता। बता दें कि पिछले साल 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी।

मृतका की मां बोलीं- अपराध में शामिल लोगों को बचा रही प्रशासन

इस घटना के सामने आने के बाद पूरे देश में जनाक्रोश देखने को मिला था। बता दें कि इस अपराध के सिलसिले में संजय रॉय को आरोपित किया गया था। वहीं पुलिस ने उसकी गिरफ्तार 10 अगस्त को की थी। बता दें कि 9 जनवरी को सियालदह की अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत ने इस मामले में अपनी सुनवाई पूरी की। ऐसे में शनिवार को इस मामले में फैसला आ सकता है। मृत चिकित्सक की मां ने पीटीआई भाषा से बात करते हुए कहा कि संजय रॉय दोषी है और कल का फैसला उसके खिलाफ होगा। लेकिन उनका मानना है कि प्रशासन अपराध में शामिल कई अन्य लोगों को बचा रही है।

मृतका के पिता बोले- जांच आधी-अधूरी

उन्होंने कहा, 'सारे सबूत या तो खो गए या मिटा दिए गए। जब तत्कालीन पुलिस आय़ुक्त विनीत गोयल ने घटनास्थल का दौरा किया तो वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वह मछली बाजार जैसा लग रहा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों को सजा मिलनी चाहिए।' मृत चिकित्सक की मां ने कहा, ‘‘मुझे अभी तक नहीं पता चला कि मेरी बेटी को इस तरह क्यों मारा गया। उसे ऐसा क्या पता चल गया था कि उसे जीने नहीं दिया गया?’’ ऐसी अटकलें हैं कि कनिष्ठ चिकित्सक की हत्या इसलिए कर दी गयी क्योंकि उसे कुछ गोपनीय बातों का पता चल गया था जिन्हें अधिकारी दबाकर रखना चाहते थे। मृत चिकित्सक के पिता ने भी दावा किया कि जांच आधी-अधूरी है। 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement