कोलकाता: पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र बुधवार तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की पूरी संभावना है। इसकी वजह से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश के बाद ठंड में इजाफा हो सकता है।
यहां पर होगी बारिश
जानकारी के अनुसार, अगले जो दिनों के दौरान पश्चिम बर्दमान, बीरभूमि और पुरुलिया में सुबह हल्का कोहरा रहेगा। इसके अलावा शुक्रवार को दक्षिण परगना जिले में शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी मेदिनापुर, दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार और रविवार को बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं।
यहां पर होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान अगले दो दिन में श्रीलंका के तट को पार करते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक गहरे दबाव का क्षेत्र त्रिंकोमाली से करीब 310 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, पुडुचेरी से 710 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और चेन्नई से 800 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था।
यहां पर हुई बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इसकी वजह से मंगलवार को चेन्नई और आसपास के जिले चेंगलपेट, कांचीपुरम,तिरुवल्लूर, उत्तरी तटीय शहर कुड्डालोर. वरुर और मन्नारगुडी सहित कावेरी डेल्टा क्षेत्र उन स्थानों में से थे, जहां बारिश हुई, जो कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी थी। बारिश के कारण यातायात प्रभावित हुआ और सड़कें पानी से भर गई।
मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात तूफान लगभग उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान एक गहरे दबाव में तब्दील होने की संभावना है। इसके बाद, अगले 2 दिनों के दौरान इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर श्रीलंका--तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ने की संभावना है।
इनपुट- भाषा