Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बीजेपी सांसद ने राज्यपाल को लिखा पत्र, हिंदुओं के खिलाफ कथित हिंसा पर हस्तक्षेप की मांग

बीजेपी सांसद ने राज्यपाल को लिखा पत्र, हिंदुओं के खिलाफ कथित हिंसा पर हस्तक्षेप की मांग

बीजेपी सांसद ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि सोशल मीडिया हिंदू विरोधी भावनाओं को वायरल करने वाले पोस्ट और संदेशों से भरा पड़ा है। साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ देखी गई हिंसा को दोहराने की चिंताजनक कॉल भी आ रही हैं।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 05, 2024 23:59 IST, Updated : Nov 06, 2024 0:05 IST
भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो
Image Source : X@JYOTIRMAYBJP भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो

कोलकाताः पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखा लिखा है। राज्यपाल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंदू "लगातार और टारगेट हिंसा का सामना कर रहे हैं। दुर्गा पूजा से लेकर काली पूजा तक हिंदू त्योहारों पर लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। महतो ने इस मामले में राज्यपाल बोस से हस्तक्षेप की मांग की।

बीजेपी ने सरकार पर लगाया है ये आरोप

ज्योतिर्मय सिंह महतो का पत्र ऐसे समय आया है जब भाजपा के पश्चिम बंगाल नेतृत्व ने आरोप लगाया है कि हाल ही में संपन्न दुर्गा पूजा और काली पूजा के दौरान हिंसा की कई घटनाएं हुईं। पत्र में कहा गया है कि इन समारोहों के दौरान भक्तों के खिलाफ व्यवधान, पथराव और शारीरिक हिंसा की लगातार खबरें आती रही हैं।

घटनाओं की जांच की मांग

बीजेपी सांसद ने राज्यपाल से कहा है कि हिंसा की हाल की घटनाओं की जांच कराई जाए और सुनिश्चित करें कि बिना किसी रोक-टोक के पीड़ितों को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यों और नीतियों की समीक्षा करें जो कट्टरपंथी तत्वों को प्रोत्साहित करते प्रतीत होते हैं। हिंदू विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रशासन की प्रतिक्रियाओं की निगरानी करें और चरमपंथी तत्वों से किसी भी संबंध की जांच करें।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप में आपके पास भारतीय संविधान के अनुच्छेद 163 के तहत कुछ विवेकाधीन शक्तियां हैं। सांसद ने कहा कि एक नवंबर की रात पार्किंग विवाद उत्तरी कोलकाता के नारकेलडांगा-राजाबाजार में दो समूहों के बीच एक बड़ी झड़प में तब्दील हो गया। जिसके बाद पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को लाठीचार्ज करना पड़ा। आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा। कोलकाता के राजाबाजार इलाके में एक हालिया घटना में काली पूजा विसर्जन जुलूस में भाग लेने वालों पर कथित तौर पर हमला किया गया था। बाद में पुलिस ने इस मामले को पार्किंग विवाद करार दिया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement