Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. तृणमूल कांग्रेस ने सिंगूर में BJP के धरना स्थल का किया ‘शुद्धीकरण’

तृणमूल कांग्रेस ने सिंगूर में BJP के धरना स्थल का किया ‘शुद्धीकरण’

पश्चिम बंगाल के मंत्री और स्थानीय विधायक बेचाराम मन्ना ने अपने समर्थकों के साथ हुगली जिले में विरोध स्थल पर गाय का गोबर डाला और गंगा जल छिड़का और एक पुजारी ने मंत्रों का जाप किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 18, 2021 6:38 IST
तृणमूल कांग्रेस ने...
Image Source : FILE PHOTO तृणमूल कांग्रेस ने सिंगूर में भाजपा के धरना स्थल का ‘शुद्धीकरण’ किया

Highlights

  • बीजेपी की किसान शाखा ने कई मांगों को लेकर दिया था धरना
  • टीएमसी ने विरोध स्थल पर गाय का गोबर डाला और गंगा जल छिड़का
  • धरना स्थल पर एक पुजारी ने किया मंत्रों का जाप

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की किसान शाखा द्वारा सिंगूर में विभिन्न मांगों को लेकर दिए गए धरने को समाप्त करने के लगभग 24 घंटे बाद, तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को उस स्थान का ‘‘शुद्धीकरण’’ किया, जहां विपक्षी दल ने 14 दिसंबर से तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन के लिए मंच का निर्माण किया था। पश्चिम बंगाल के मंत्री और स्थानीय विधायक बेचाराम मन्ना ने अपने समर्थकों के साथ हुगली जिले में विरोध स्थल पर गाय का गोबर डाला और गंगा जल छिड़का और एक पुजारी ने मंत्रों का जाप किया।

मन्ना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सिंगूर की माताएं और बहनें बहुत परेशान हैं कि (तृणमूल कांग्रेस प्रमुख) ममता बनर्जी के नेतृत्व में किए गए कृषि-भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन की इस पवित्र भूमि को एक उस पार्टी द्वारा अपवित्र किया गया है, जिसके एक मंत्री के बेटे ने किसानों को कार से कुचल दिया।’’ मन्ना ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों को हर संभव मदद प्रदान की, जबकि भाजपा कॉरपोरेट घरानों के हितों के बारे में सोचती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा चुनाव से पहले ही ‘‘किसानों की मांगों के लिए जागती है।’’

इस बीच भाजपा ने ‘‘शुद्धीकरण’’ अभियान को प्रचार का हथकंडा करार दिया। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस को पहले ईंधन पर वैट कम करना चाहिए, कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और संकटग्रस्त किसानों को मुआवजा देना चाहिए, तभी उसे इस तरह का नाटक करना चाहिए।’’

(इनपुट- भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement