Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. भाजपा नेता सुवेन्दु अधिकारी को राजभवन जाने से पुलिस ने रोका, जानें क्या है पूरा मामला

भाजपा नेता सुवेन्दु अधिकारी को राजभवन जाने से पुलिस ने रोका, जानें क्या है पूरा मामला

कोलकाता में सुवेन्दु अधिकारी चुनाव के बाद हुई हिंसा के पीड़ितों के साथ राजभवन पहुंचे थे। मगर पुलिस ने उन्हें राजभवन नहीं जाने दिया। इसके बाद सुवेन्दु अधिकारी जमकर ममता सरकार पर बरसे।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Jun 13, 2024 20:42 IST, Updated : Jun 13, 2024 20:43 IST
सुवेन्दु अधिकारी को राजभवन जाने से पुलिस ने रोका
Image Source : ANI सुवेन्दु अधिकारी को राजभवन जाने से पुलिस ने रोका

भाजपा नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेन्दु अधिकारी को आज पुलिस ने राजभवन के अंदर जाने से रोक दिया। दरअसल वो कुछ पीड़ितों के साथ राजभवन जाकर राज्यापाल से मिलना चाहते थे मगर पुलिस ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। सुवेन्दु अधिकारी के मुताबिक वो चुनाव के बाद हुई हिंसा के करीब 200 पीड़ितों के साथ वहां पहुंचे थे और उन्हें राज्यपाल से मिलना था मगर पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद सुवेन्दु अधिकारी ममता सरकार पर बरसने लगे। आइए आपको बताते हैं कि सुवेन्दु अधिकारी ने क्या कुछ कहा है?

सुवेन्दु अधिकारी ने क्या कुछ कहा?

राज्य पुलिस द्वारा राजभवन में जाने से रोकने के बाद सुवेन्दु अधिकारी का गुस्सा फूट गया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'बंगाल में यह नया है। आजादी के बाद यह पहली बार हुआ जब राजभवन के बाहर रोका गया। नेता प्रतिपक्ष को अंदर नहीं जाने दिया गया। राज्यपाल ने पीड़ितों को बुलाया है, लिखित अनुमति है। मेरे साथ 200 पीड़ित हैं। ऐसा तो आपातकाल में भी नहीं हुआ था। वो (सीएम ममता बनर्जी) सोच रही हैं कि उन्हें 29 सीटें मिल गई हैं तो बंगाल में कोई दूसरी पार्टी नहीं है। लेकिन 2 करोड़ 35 लाख मतदाताओं ने कमल के पक्ष में मतदान किया। विपक्ष के पास इतनी ताकत है मगर वे विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं। जनता इनके साथ नहीं है। ये धांधली करके चुनाव जीते हैं।'

18 को कोर्ट में सुनवाई होगी- सुवेन्दु अधिकारी

सुवेन्दु अधिकारी से जब पूछा गया कि वो अब आगे क्या करेंगे तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कोर्ट में PIL डाला था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब कोर्ट ने सुनवाई के लिए 18 तारीख तय किया है। इसके बाद उन्होंने कहा, 'गर्वनर हाउस में आज जो बदतमीजी हुई है, उसको लेकर मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।'

ये भी पढ़ें-

2 महिलाओं सहित 4 लोगों की तलाश कर रही ED, सूत्रों ने बताया शेख शाहजहां से क्या है कनेक्शन

"अभिषेक बनर्जी को गाली नहीं दी", TMC नेता के आरोप को रेस्टोरेंट मालिक ने किया खारिज, पिटाई मामले में HC का किया रुख

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement