Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. दुर्गापूजा पर बंगाल की जनता को "पुजोर शुभेच्छा" देंगे पीएम मोदी, कल 74 हजार बूथों में होगी वर्चुअल रैली

दुर्गापूजा पर बंगाल की जनता को "पुजोर शुभेच्छा" देंगे पीएम मोदी, कल 74 हजार बूथों में होगी वर्चुअल रैली

बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल जारी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपनी निगाहें अब पश्चिम बंगाल चुनाव पर केंद्रित कर दी हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 21, 2020 15:08 IST
PM Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI PM Modi

बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल जारी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपनी निगाहें अब पश्चिम बंगाल चुनाव पर केंद्रित कर दी हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गा पूजा के मौके पर पश्चिम बंगाल की जनता के सामाने रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री गुरुवार को पश्चिम बंगाल में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। 

इस बीच बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को राज्य के कोने—कोने तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है। राज्य बीजेपी इकाई दुर्गा पूजा के अवसर पर बंगाल में मोदी के संबोधन को बंगाल के सभी बूथ तक पहुंचाने की पूरी तैयारी में है। भारतीय जनता पार्टी बंगाल की 294 विधानसभा क्षेत्रों में मौजूद बूथों पर पीएम का संदेश पहुंचाने की तैयारी कर चुकी है। 

पुजोर शुभेच्छा देंगे पीएम मोदी 

पश्चिम बंगाल में इस समय साल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री राज्य की जनता को संबोधित करने जा रहे हैं। भाजपा के नेताओं के अनुसार कल यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की जनता को पुजोर शुभेच्छा यानि पूजा की शुभेच्छा देंगे। पीएम की यह शुभेच्छा राज्य के 78000 पोलिंग बूथों पर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए भाजपा ने तैयारी की है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement