बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल जारी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपनी निगाहें अब पश्चिम बंगाल चुनाव पर केंद्रित कर दी हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गा पूजा के मौके पर पश्चिम बंगाल की जनता के सामाने रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री गुरुवार को पश्चिम बंगाल में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।
इस बीच बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को राज्य के कोने—कोने तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है। राज्य बीजेपी इकाई दुर्गा पूजा के अवसर पर बंगाल में मोदी के संबोधन को बंगाल के सभी बूथ तक पहुंचाने की पूरी तैयारी में है। भारतीय जनता पार्टी बंगाल की 294 विधानसभा क्षेत्रों में मौजूद बूथों पर पीएम का संदेश पहुंचाने की तैयारी कर चुकी है।
पुजोर शुभेच्छा देंगे पीएम मोदी
पश्चिम बंगाल में इस समय साल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री राज्य की जनता को संबोधित करने जा रहे हैं। भाजपा के नेताओं के अनुसार कल यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की जनता को पुजोर शुभेच्छा यानि पूजा की शुभेच्छा देंगे। पीएम की यह शुभेच्छा राज्य के 78000 पोलिंग बूथों पर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए भाजपा ने तैयारी की है।