Highlights
- मुझे साजिश का शिकार बनाया जा रहा है - पार्थ चटर्जी
- पार्थ चटर्जी के बाद कई नेता केंद्रीय एजेंसियों की रडार पर
- जो हुआ वह शर्म की बात- सौगत रॉय
Partha Chatterjee: SSC भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री और बर्खास्त TMC नेता पार्थ चटर्जी से अब उन्हीं की पार्टी किनारा करने लगी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय ने पार्थ पर हमला बोलते हुए कहा कि, "मुझे नहीं पता कि पार्थ किसी साजिश का शिकार हुए है या नहीं। उन्होंने हमें शर्मिंदा किया है और हमारी पार्टी का अपमान किया है। हम उनके और उनके सहयोगियों के लिए उचित सजा के साथ पूरी जांच चाहते हैं। हमने उनके खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें मंत्री पद से हटाने के अलावा सभी पदों से बर्खास्त किया।"
जो हुआ वह शर्म की बात- रॉय
मामले की जांच पिछले कई दिनों से चल रही थी और पार्टी भी उनके साथ खड़ी नजर आ रही थी। लेकिन जब उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से लगभग 21 करोड़ रुपए की नगदी बरामद हुई तब से पार्टी ने उसने दुरी बना ली। इसके बाद सौगत रॉय ने कहा, 'जो हुआ वह शर्म की बात है। मुझे उम्मीद है कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। हमें नहीं पता था कि ऐसा कुछ हो रहा है। जब हमें इसकी जानकारी हुई तो हमने कार्रवाई की। ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया।"
बकवास कर रही है बीजेपी- रॉय
वहीं इन सबके बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निगरानी में यह कैश घोटाला हुआ। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉय ने कहा कि भाजपा नेता 'बकवास' करते हैं। ममता को इस बारे कोई जानकारी नहीं थी। सौगत रॉय ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी बकवास बात करते हैं। ममता बनर्जी को चल रही घटनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हम सुवेंदु अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को बदनाम करने के प्रयासों की निंदा करते हैं। ईडी इस मामले की जांच कर रही है। अगर सुवेंदु अधिकारी के पास कोई सबूत है, तो उन्हें इसे ईडी के सामने पेश करने चाहिए, न कि मीडिया के सामने।'
इस बीच, पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि उन्हें एक साजिश में फंसाया जा रहा है। एक कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के साथ, जिसमें एजेंसी ने 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। चटर्जी ने कहा, 'मुझे फंसाया गया है, मैं साजिश का शिकार हूं।'
टीएमसी के कई और नेताओं पर है केंद्रीय एजेंसियों की नजर
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरे हैं कि बंगाल टीचर रिक्रूटमेंट स्कैम (Bengal Teacher Recruitment Scam) में टीएमसी के कई और नेता ऐसे हैं, जिन पर केंद्रीय एजेंसियों की नजर है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर राज्य के शिक्षा मंत्री परेस अधिकारी, पीडब्ल्यूडी मंत्री मलय घटक, टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य, टीएमसी जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल और पश्चिम बंगाल के शिक्षा सचिव मनीष जैन हैं।