Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म लेकिन हिंसा आज भी जारी, बिहार बॉर्डर पर गाड़ियों में आग लगाई

पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म लेकिन हिंसा आज भी जारी, बिहार बॉर्डर पर गाड़ियों में आग लगाई

पश्चिम बंगाल में कल पंचायत चुनाव खत्म हो गए हैं लेकिन आज भी हिंसा और उपद्रव जारी है। कल हुई हिंसा के विरोध में बीजेपी समर्थक आज सड़क पर उतरे। बिहार के किशनगंज शहर से सटे बंगाल के रामपुर चांदनी चौक में सड़क पर टायर जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jul 09, 2023 13:26 IST, Updated : Jul 09, 2023 13:26 IST
Bengal violence
Image Source : INDIA TV पश्चिम बंगाल में आज भी जारी है हिंसा

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है, लेकिन आज दूसरे दिन भी बिहार के किशनगंज शहर से सटे बंगाल के चाकुलिया में भी हिंसा हुई है। बिहार बॉर्डर पर बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर चांदनी चौक पर भाजपा समर्थकों ने जमकर बवाल किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर रामपुर-चाकुलिया रोड को ब्लॉक कर दिया। साथ ही वहां खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। 

प्रदर्शनकारियों ने की दोबारा मतदान की मांग

जानकारी मिली है कि मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि चाकुलिया में फिर से मतदान करवाया जाए। एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि शनिवार को टीएमसी समर्थकों के द्वारा यहां पर दर्जनों बम फोड़े गए साथ ही मतदाताओं के साथ मारपीट की गई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस को कई बार फोन किया गया, बावजूद इसके पुलिस या अर्धसैनिक बल यहां नहीं पहुंची।

स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक यहां फिर से मतदान करवाए जाने की घोषणा नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। लोगों ने कहा कि टीएमसी समर्थकों द्वारा किए गए हमले में दस से अधिक लोग घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है।

मतदान के दिन की हिंसा में 18 की मौत 
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान हुई हिंसा में 18 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा राज्य में मतपेटियों में तोड़फोड़ की गई और कई गांवों में प्रतिद्वंद्वी गुटों ने एक दूसरे पर बम फेंके।  ज्यादातर लोगों की मौत गोली लगने से हुई है। वहीं वोटिंग को दौरान हुई हिंसा पर बीजेपी, लेफ्ट पार्टी ने राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है। पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह ने ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने भी चुनावी हिंसा पर चिंता जाहिर की है।

(रिपोर्ट- अब्दुल करीम) 

ये भी पढ़ें-

VIDEO: हिमाचल में ब्यास नदी का विक्राल रूप, मंडी से आई बेहद खौफनाक तस्वीरें; दूसरे जिलों में भी गंभीर हालात 

इन देशों में मिलती है इतनी सैलरी, आप भी कहेंगे वीजा लगवा दो 
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement