Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. "भाजपा दिल्ली छोड़ो..." बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भारत छोड़ो दिवस पर ली शपथ

"भाजपा दिल्ली छोड़ो..." बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भारत छोड़ो दिवस पर ली शपथ

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'भारत छोड़ो दिवस’ पर कहा कि आज भारत छोड़ो दिवस पर हम भाजपा से भारत छुड़वाने की कसम लेते हैं। सीएम ममता ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ ये हमारा आंदोलन है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: August 09, 2023 17:56 IST
mamata banerjee- India TV Hindi
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज झाड़ग्राम में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार पर हमला करते हुए सीएम ममता ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ हमारा आंदोलन है। हमने अंग्रेजों से कहा कि भारत छोड़ दो और अब हम केंद्र सरकार से कह रहे हैं कि दिल्ली छोड़ दो।  

ममता बनर्जी बोलीं- बीजेपी क्विट इंडिया

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आज हम भारत छोड़ो आंदोलन की शपथ ले रहे हैं, भाजपा तुम दिल्ली की गद्दी छोड़ो, बीजेपी क्विट इंडिया। तुम्हें दिल्ली के मसनद पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के आदिवासी संकट का सामना कर रहे हैं और उनकी तकलीफें सुनने वाला कोई नहीं है। झारग्राम के तीन दिवसीय प्रशासनिक दौरे पर आयीं बनर्जी ने पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति से निपटने में असफल रहने को लेकर भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और दुनिया भर के लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने को कहा। 

"हम भाजपा से दिल्ली छुड़वाने की कसम लेते हैं"
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम ममता ने कहा कि भाजपा को देश छोड़ देना चाहिए। बनर्जी ने कहा, ‘‘मणिपुर में आदिवासी संकट का सामना कर रहे हैं। उनकी तकलीफें सुनने वाला कोई नहीं है। भारत में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है और केन्द्र को कोई फर्क नहीं पड़ता है। भारत छोड़ो दिवस पर हम भाजपा से भारत छुड़वाने की कसम लेते हैं।’’  

बंगाल को नजरअंदाज किए जाने का आरोप
इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा एक गैर-शिक्षाविद को एक विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किए जाने का संदर्भ देते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘राज्यपाल का पद संवैधानिक है और इसकी संवैधानिक सीमाएं हैं।’’ केन्द्र पर राज्य के हिस्से का धन जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, ‘‘हम केन्द्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल को नजरअंदाज किए जाने के खिलाफ लड़ेंगे।’’

(रिपोर्ट- सुजीत दास)

ये भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement