Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. न्‍यूज
  4. पश्चिम बंगाल: राजनीतिक हिंसा का दौर जारी, बीरभूम में बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

पश्चिम बंगाल: राजनीतिक हिंसा का दौर जारी, बीरभूम में बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

पश्चिम बंगाल के बीरभूम के मल्लाहारपुर में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 06, 2019 10:51 IST
BJP TMC- India TV Hindi
BJP TMC

बीरभूम। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के बाद भी राजनीतिक हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम के मल्‍लाहारपुर में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई।  बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विजय रैली के बाद ही टीएमसी के लोग बीजेपी के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं। 

बीजेपी समर्थकों ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की बुधवार की रात टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ हुए संघर्ष में 4 बीजेपी समर्थकों को चोटें आई हैं। वहीं टीएमसी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने टीएमसी पंचायत प्रधान और दूसरे टीएमसी नेताओं की पिटाई कर दी है। 

दो दिन में 2 टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्‍या 

पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिनों में 2 टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्‍या हो चुकी है। राज्‍य के कूचबिहार के दिनहाटा में तृणमूल कार्यकर्ता अजीजुर रहमान की लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप बीजेपी पर लगा है। वहीं बर्दवान में भी कल शाम को बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दोनों तरफ के लोगों ने कई घरों और दुकानों में आग लगी दी। बताया जा रहा है कि चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद बर्दवान में पार्टी कार्यकर्ता मिठाई बांट रहे थे, जिसे लेकर उनकी टीएमसी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि हिंसा ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं ने की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement