बीरभूम। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के बाद भी राजनीतिक हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम के मल्लाहारपुर में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विजय रैली के बाद ही टीएमसी के लोग बीजेपी के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं।
बीजेपी समर्थकों ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की बुधवार की रात टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ हुए संघर्ष में 4 बीजेपी समर्थकों को चोटें आई हैं। वहीं टीएमसी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने टीएमसी पंचायत प्रधान और दूसरे टीएमसी नेताओं की पिटाई कर दी है।
दो दिन में 2 टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या
पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिनों में 2 टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। राज्य के कूचबिहार के दिनहाटा में तृणमूल कार्यकर्ता अजीजुर रहमान की लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप बीजेपी पर लगा है। वहीं बर्दवान में भी कल शाम को बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दोनों तरफ के लोगों ने कई घरों और दुकानों में आग लगी दी। बताया जा रहा है कि चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद बर्दवान में पार्टी कार्यकर्ता मिठाई बांट रहे थे, जिसे लेकर उनकी टीएमसी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि हिंसा ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं ने की।