Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल में चुनाव खत्म, हिंसा जारी, BJP का दफ्तर फूंका

बंगाल में चुनाव खत्म, हिंसा जारी, BJP का दफ्तर फूंका

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में ज़बरदस्त तनाव है। यहां बीजेपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया है। आग लगाने का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगा है, जिसके बाद टेंशन बहुत ज़्यादा हाई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 03, 2021 14:35 IST
Nandigram BJP office set on fire by TMC workers नंदीग्राम में भाजपा कार्यालय में लगाई गई आग, इलाके म
Image Source : INDIA TV नंदीग्राम में भाजपा कार्यालय में लगाई गई आग, इलाके में जबरदस्त तनाव

नंदीग्राम. पश्चिम बंगाल में चुनाव ख़त्म हो गए हैं। टीएमसी की सरकार बनने का रास्ता भी साफ हो गया है लेकिन राज्य में हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में ज़बरदस्त तनाव है। यहां बीजेपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया है। आग लगाने का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगा है, जिसके बाद टेंशन बहुत ज़्यादा हाई है। हालात ये हैं कि अभी टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच पत्थरबाज़ी हो रही है। इससे पहले कल हल्दिया में शुभेंदु अधिकारी पर हमला किया गया था।

हुगली में भी भाजपा दफ्तर में लगाई गई आग

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हुगली जिले में उसके पार्टी कार्यालय को आग लगा दी और शुभेंदु अधिकारी समेत उसके कुछ नेताओं के साथ हाथापाई की। पार्टी ने कहा कि यह सब तब किया गया जब चुनाव परिणामों में दिखा कि ममता बनर्जी की पार्टी बंगाल में अपनी सत्ता कायम रखने वाली है। हुगली में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को सजा दी जाएगी।

स्थानीय भाजपा नेता ने दावा किया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी की प्रत्याशी सुजाता मंडल की हार होने के तुरंत बाद भगवा दल के आरामबाग कार्यालय को आग लगा दी। हालांकि, तृणमूल के सूत्रों ने इन आरोपों से इनकार किया है। स्थानीय भाजपा नेता ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की हार का बदला लेने के लिए आगजनी की और हमारे पार्टी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया।”

खबरों के मुताबिक, पूर्व मेदिनीपुर में तृणमूल के लोगों ने भाजपा के शुभेंदु अधिकारी के वाहन के पास प्रदर्शन किया। अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कांटे की टक्कर में बहुचर्चित नंदीग्राम सीट से हरा दिया। तृणमूल के एक कार्यकर्ता को कहते हुए सुना गया, “वह गद्दार है। उसने परिणामों को बदलने के लिए अनुचित साधनों का इस्तेमाल किया है।” पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों पार्टियों के समर्थक उत्तर 24 परगना के बारासात इलाके में चुनाव के नतीजों को लेकर तीखी बहस के बाद मारपीट पर उतर आए थे। भाजपा ने भी दावा किया कि उसके एक सदस्य को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने शहर के बेलाघाट इलाके में बुरी तरह से पीटा। इस आरोप से ममता बनर्जी की पार्टी ने इनकार किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement