Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती की सुरक्षा बढ़ी, सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद CISF ने लिया फैसला

बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती की सुरक्षा बढ़ी, सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद CISF ने लिया फैसला

अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती की सुरक्षा बढ़ा दिया गया है। हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर धमकी मिल रही थी। CISF इस समय मिथुन चक्रवर्ती को Y Plus कैटेगरी की सुरक्षा दे रही है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Mangal Yadav Updated on: November 12, 2024 20:16 IST
बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती - India TV Hindi
Image Source : FILE-PTI बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती

नई दिल्लीः बीजेपी नेता और दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मंगलवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मिथुन को अब वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। सोशल मीडिया पर धमकियां मिलने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक गैंगस्टर ने धमकी दी थी। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो संदेश में उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने अपनी कथित मुस्लिम विरोधी टिप्पणी के लिए 10-15 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगी तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

 मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज की गई थी दो एफआईआर 

पिछले महीने कोलकाता के पास साल्ट लेक इलाके में भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के लिए मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई थीं। दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने वाले चक्रवर्ती ने 27 अक्टूबर को कहा था कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल का 'मसनद' (सिंहासन) भाजपा का होगा, उन्होंने कुछ भी करने का वादा किया था।  

झारखंड में कर रहे हैं बीजेपी का प्रचार

इस बीच, अभिनेता ने सोमवार को राज्य विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया। चक्रवर्ती ने पूर्वी सिंहभूम जिले में एक विशाल रोड शो का नेतृत्व किया। उन्होंने पोटका विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार मीरा मुंडा के लिए प्रचार किया। जब रोड शो गोपालपुर, राखामाइंस और जादूगोड़ा इलाकों से गुजरा तो बॉलीवुड सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। इसके बाद चक्रवर्ती घाटशिला के दाहीगोरा सर्कस मैदान गए जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के पक्ष में एक रैली को संक्षिप्त रूप से संबोधित किया। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement