Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. तेल उत्पादन इकाई में लगी भीषण आग, 1 शख्स की मौत, कई लोगों के फंसे होने की खबर

तेल उत्पादन इकाई में लगी भीषण आग, 1 शख्स की मौत, कई लोगों के फंसे होने की खबर

पश्चिम बंगाल की एक तेल उत्पादन इकाई में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 30, 2024 17:47 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार दोपहर एक तेल उत्पादन इकाई में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। बारासात के बादुबाजार इलाके में स्थित फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 11 गाड़ियों को सेवा में लगाया गया। 

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

राज्य अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि फैक्ट्री के अंदर कुछ लोग फंसे हुए हैं। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग बचाव कार्य में अग्निशमन कर्मियों की मदद कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगी आग 

इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके से आग लगने की घटना सामने आई है। एक बाजार में बुधवार की सुबह कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भीषण आग लग गई। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि आग से अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने उल्हासनगर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से प्राप्त जानकारी के हवाले से बताया कि गजानन बाजार में सुबह करीब 9:30 बजे आग लग गई। 

उन्होंने बताया कि उल्हासनगर और अंबरनाथ से बचाव दल दमकल के वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी के अनुसार, ऐसा संदेह है कि आग पटाखों के कारण लगी, लेकिन वास्तविक कारण की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

"रोटी और माटी संकट में है", चुनाव से पहले झारखंड को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर लंडा हरीके का साथी, दूसरा भागने में कामयाब रहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement