![पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। मालदा में अपने संबोधन के दौरान बनर्जी ने केंद्र सरकार पर झूठ बोलने, जनकल्याण का काम नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ''ये दिल्ली के नेता चुनाव में झूठ बोलते हैं, झूठे वादे करते हैं लेकिन पैसे नहीं देते। अपने राज्य का पैसा हमें ही नहीं मिलता। सरकार उन पैसों से अर्थनीति नहीं राजनीति कर रही है, कोई जनकल्याण का काम नहीं कर रही।''
इस मुद्दे को लेकर भी बोला था हमला
हाल ही में बनर्जी ने अंडमान निकोबार के कुछ द्वीपों के नाम बदलने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की पहल महज एक लोकप्रियता हासिल करने के लिए की गई है। उन्होंने कहा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने खुद ही 1943 में दो द्वीपों के नाम क्रमश: ‘शहीद’ और ‘स्वराज’ रखा था। नेताजी की 126वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किये जाने के बाद ममता बनर्जी की यह प्रतिक्रिया आई।
लोकप्रियता हासिल करने वाली सरकार
बनर्जी ने कहा, ‘‘आज केवल लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ लोग द्वीपों का नाम शहीद और स्वराज रखे जाने का दावा कर रहे हैं लेकिन यह सच नहीं है। नेताजी ने सेलुलर जेल का दौरा करने के दौरान इन द्वीपों के ये नाम रखे थे।’’
ये भी पढ़ें
पापों से भरा घड़ा फूटा! शिष्या से रेप मामले में आसाराम को हुई उम्रकैद, गांधीनगर कोर्ट ने सुनाई सजा
मोरबी पुल हादसा: ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल ने कोर्ट में किया सरेंडर