Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ममता बनर्जी की जनता से अपील- 'BSF कोई पहचान पत्र दे तो न लें, नहीं तो एनआरसी में आ जायेंगे'

ममता बनर्जी की जनता से अपील- 'BSF कोई पहचान पत्र दे तो न लें, नहीं तो एनआरसी में आ जायेंगे'

ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की सीमा के पास रहने वालों से कहा है कि अगर बीएसएफ कोई पहचान पत्र दे तो न लें। अगर इसे लिया तो एनआरसी के दायरे में आ जाएंगे।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 29, 2024 17:36 IST, Updated : Jan 29, 2024 18:03 IST
ममता बनर्जी
Image Source : FILE-PTI ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएसएफ द्वारा लोगों पर अत्याचार किया जाता है। बीएसएफ ने सीमा पर एक अलग पहचान पत्र देने का फैसला किया है। ममता ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप बॉर्डर के पास रहते हैं तो बीएसएफ के जवान अलग पहचान पत्र देते हैं, तो आप इसे नहीं लेंगे। 

ममता बनर्जी ने लोगों से कहा कि बीएसएफ से कहो तुम्हारे पास आधार कार्ड है। राशन कार्ड है। मैं तुम्हारा दो नंबर का कार्ड नहीं लूंगा। अगर आप वह कार्ड लेंगे तो एनआरसी में आ जायेंगे। अगर आप लोग किसी भी समस्या में पड़े तो हम है आपके साथ। मैं बाघ के बच्चे की तरह हूं।

हमने आपको अधिकार दिया- ममता

ममता बनर्जी ने सोमवार को कूचबिहार में एक सार्वजनिक सभा में सीएए- एनआरसी को लेकर हम लोग केंद्र से लड़े। यही पर नागरिक हैं।  जो बार-बार चिल्ला रहा है ये सिर्फ वोट की राजनीति के लिए हैं।  आप सभी नागरिक हैं।  हम आप सभी को नागरिक के रूप में पहचान पत्र दे दिया हैं।  सभी शरणार्थियों ने कॉलोनी स्थायी पता हम लोगों ने दे दिया है। उन्हें राशन मिलता है, उनके बच्चे स्कूल जाते हैं। बच्चों को स्कॉलरशिप मिलती है। उन्हें शिक्षाश्री मिलती है। अगर आप नागरिक ना होते तो आपको यह सब नहीं। यदि नागरिक नहीं होते तो मतदान नहीं कर पाते। आप लोग मतदान करते हैं। आप लोगों को हमने सभी अधिकार दिए हैं। 

बीएसएफ पर बरसीं ममता

ममता बनर्जी ने कहा बीएसएफ चुनाव के समय में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मारे जाने वाले लोग चुनावी रैली में थे। अब कहते हैं कि सीमावर्ती इलाकों में BSF अलग से निगरानी करेगी। आप(BSF) यह नहीं कीजिए, अगर आप ऐसा करेंगे तो यहां से भगाए जाएंगे... हमारी कानूनी व्यवस्था में हस्तक्षेप न करें।

बीजेपी का दावा- जल्द लागू होगा सीएए

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई बार कह चुके हैं देश में जल्द ही सीएए लागू किया जाएगा। बीजेपी के नेता भी यही बात दोहराते हैं। टीएमसी और कांग्रेस अमित शाह और बीजेपी नेताओं के बयान पर हमेशा से कड़ी प्रतिक्रिया देते रहे हैं। 

 

(रिपोर्ट- सुजीत दास)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement