Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ममता बनर्जी की रिश्तेदार कोलकाता निगम चुनाव में होंगी उम्मीदवार, कहा-नौसिखिया नहीं हूं

ममता बनर्जी की रिश्तेदार कोलकाता निगम चुनाव में होंगी उम्मीदवार, कहा-नौसिखिया नहीं हूं

कजरी ने कहा कि निर्वाचित होने पर वह आदि गंगा नहर के साथ घाटों का जीर्णोद्धार कराएंगी। क्षेत्र के पार्कों का और अधिक सौंदर्यीकरण करवाएंगी और झुग्गी क्षेत्र में विकास करेंगी। 

Reported by: Bhasha
Published on: December 13, 2021 18:27 IST
Mamata’s sister-in-law enters politics with Kolkata civic polls, opposition cries ‘dynasty’- India TV Hindi
Image Source : ANI ममता बनर्जी की रिश्तेदार कोलकाता निगम चुनाव में होंगी उम्मीदवार

Highlights

  • कजरी ने कहा कि उन्हें पार्टी में सभी से पूरा सहयोग मिल रहा है।
  • कजरी ने कहा कि निर्वाचित होने पर वह आदि गंगा नहर के साथ घाटों का जीर्णोद्धार कराएंगी।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भाभी और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार कजरी बनर्जी पहली बार चुनावी मैदान में उतरने के बावजूद राजनीतिक तौर पर खुद को नौसिखिया नहीं मानती हैं। मुख्यमंत्री के भाई कार्तिक की पत्नी कजरी केएमसी के वार्ड नंबर 73 से चुनाव लड़ रही हैं। कजरी ने कहा, ‘‘मैं 1993 से 28 वर्षों से पार्टी से जुड़ी हूं, और कालीघाट इलाके की निवासी हूं। मैं राजनीति के क्षेत्र में नौसिखिया नहीं हूं। मैं साल में 365 दिन लोगों के पक्ष में काम करती हूं।’’

कजरी ने कहा कि उन्हें पार्टी में सभी से पूरा सहयोग मिल रहा है, जिसमें वार्ड के पूर्व पार्षद रतन मालाकार भी शामिल हैं, जिन्होंने शुरुआत में एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। कजरी ने सोमवार को कहा, ‘‘उन्होंने (मालाकार) अपनी गलती का एहसास होने के बाद उम्मीदवारी वापस ले ली और अब मेरे लिए चौबीसों घंटे प्रचार कर रहे हैं।’’ 

कजरी ने कहा कि निर्वाचित होने पर वह आदि गंगा नहर के साथ घाटों का जीर्णोद्धार कराएंगी। क्षेत्र के पार्कों का और अधिक सौंदर्यीकरण करवाएंगी और झुग्गी क्षेत्र में विकास करेंगी। कजरी ने उन आरोपों से इनकार किया कि उन्हें इसलिए उम्मीदवार बनाया गया क्योंकि वह मुख्यमंत्री की करीबी रिश्तेदार हैं। 

कजरी ने कहा, ‘‘ये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसी जड़विहीन पार्टी द्वारा फैलाई गई अफवाह है, जिसके पास कोई जनाधार, संगठनात्मक ताकत नहीं है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है।’’ कजरी ने कहा कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने उनसे चुनावी लड़ाई खुद लड़ने और अपनी योग्यता साबित करने को कहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement