Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. हांसखाली रेप केस में अपने बयान पर घिरीं ममता, तृणमूल के एक और सांसद ने जताया 'विरोध'

हांसखाली रेप केस में अपने बयान पर घिरीं ममता, तृणमूल के एक और सांसद ने जताया 'विरोध'

रॉय ने कोलकाता में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए एक महिला के खिलाफ अपराध की एक भी घटना अस्वीकार्य है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 15, 2022 7:02 IST
Hanskhali, Hanskhali rape case, Hanskhali rape case Mamata Banerjee
Image Source : PTI FILE Saugata Roy, Mamata Banerjee and Mahua Moitra.

Highlights

  • एक महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए एक महिला के खिलाफ अपराध की एक भी घटना अस्वीकार्य है: सौगत रॉय
  • सौगत रॉय ने कहा कि महिला दुर्व्यवहार की एक भी घटना एक महिला मुख्यमंत्री वाले राज्य के लिए शर्म की बात है।

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के बाद पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से हांसखाली में नाबालिग से हुए रेप और मौत के मामले में दिए गए बयान पर ‘अप्रत्यक्ष रूप से’ विरोध जताया है। दमदम लोकसभा क्षेत्र से 3 बार के सांसद रॉय ने परोक्ष रूप से नादिया जिले के हांसखाली में एक नाबालिग लड़की के रेप को मुख्यमंत्री की ओर से 'मामूली घटना' और 'लव-एंगल' संबंध करार दिए जाने का खंडन किया। लड़की की बात में मृत्यु हो गई थी।

‘मुझे यकीन है कि पुलिस मामले की जांच करेगी’

रॉय ने कोलकाता में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए एक महिला के खिलाफ अपराध की एक भी घटना अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं से चिंतित हैं। ऐसे मामलों में एक जीरो टॉलरेंस का दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। यहां तक कि महिला दुर्व्यवहार की एक भी घटना एक महिला मुख्यमंत्री वाले राज्य के लिए शर्म की बात है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और ऐसी घटनाओं के बाद तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। मुझे यकीन है कि पुलिस मामले की जांच करेगी।’

‘मैं ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करूंगी’
12 अप्रैल को महुआ मोइत्रा ने कहा था, ‘नाबालिग यानी 18 साल से कम उम्र की किसी लड़की के साथ सहमति से भी यौन संबंध बनाना कानून के अनुसार दुष्कर्म है और अपराध है।’ उन्होंने यह बात नाबालिग पीड़िता के आवास पर जाकर और उसके परिवार के सदस्यों से बातचीत के बाद कही। मोइत्रा ने कहा, ‘एक पार्टी सांसद के रूप में मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि मैं ऐसी घटनाओं के पूरी तरह खिलाफ हूं। मैं दूसरों के बारे में नहीं बोल सकती, लेकिन मैं ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करूंगी।’

BJP, CPM और कांग्रेस ने की सौगत की सराहना
यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण के लिए बनाए गए कानून पॉक्सो के अनुसार, 'सहमति से यौन संबंध भी दुष्कर्म माना जाता है, यदि इसमें नाबालिग लड़की शामिल है।' BJP, CPM और कांग्रेस जैसे विपक्षी दल के नेताओं ने इस मुद्दे पर मुखर होने के लिए सौगत रॉय की सराहना की और कहा कि रॉय ने एक जिम्मेदार सांसद की तरह बात की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रॉय को इस मुद्दे पर सीधे मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए।

‘आरोपी और पीड़िता के बीच प्रेम प्रसंग था’
इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था, ‘जो हुआ वह सही नहीं है। मैं इसकी निंदा करती हूं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन विपक्षी दल और मीडिया का एक वर्ग पूरे मुद्दे को राजनीतिक मोड़ देने की कोशिश कर रहा है। मुझे खबर मिली है कि आरोपी और पीड़िता के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, तो फिर जांच पूरी होने से पहले किसी निष्कर्ष पर क्यों पहुंचा जाए।’ (IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement