Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ममता बनर्जी ने काली पूजा और दिवाली की शुभकामनाएं दीं, कहां- यहां हर वर्ग समान है

ममता बनर्जी ने काली पूजा और दिवाली की शुभकामनाएं दीं, कहां- यहां हर वर्ग समान है

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने काली पूजा पंडालों का उद्घाटन करते हुए सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि हर किसी को यहां रहने का अधिकार है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 28, 2024 23:53 IST, Updated : Oct 28, 2024 23:53 IST
सीएम ममता ने काली पूजा पंडालों का किया उद्घाटन
Image Source : PTI सीएम ममता ने काली पूजा पंडालों का किया उद्घाटन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने काली पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सभी को छठ पूजा और जगधात्री पूजा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों और संप्रदायों के लोगों को बधाई, मैं हमेशा कहती हूं कि यहां हर वर्ग समान है। मेरा मानना ​​है कि हर किसी को यहां रहने का अधिकार है।

बीते दिनों ममता बनर्जी ने छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि काली पूजा और भैयादूज के बाद छठ पूजा होगी, इसलिए काली पूजा के बाद से ही घाटों की मरम्मत और साफ-सफाई का कार्य शुरू करना होगा। यह काम छठ के पहले पूरा कर लेना होगा।

"अधिक संख्या में लोग नदी में ना उतरें"

सीएम ममता ने कहा कि कोलकाता के साथ-साथ बैरकपुर, हावड़ा, हुगली, चंदननगर व शिल्पांचल के अधिकतर घाटों पर छठ पूजा होती है। लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है, इसलिए प्रत्येक घाट की साफ-सफाई करनी होगी। घाटों की सीढ़ियों पर फिसलन ना हो इसका भी ध्यना रखना होगा। भीड़ नियंत्रित करने के लिए घाटों के पास बैरिकेड लगाए जाएं और पुलिस को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि एक साथ अधिक संख्या में लोग नदी में ना उतरें।

घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था का निर्देश

उन्होंने कहा कि पुलिस को घाटों पर पूरी सुरक्षा-व्यवस्था रखनी होगी। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि घाटों पर लाइटिंग की भी पूरी व्यवस्था रखनी होगी। साथ ही छठ पूजा के दौरान उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर वीआईपी लोगों की गतिविधियों को भी नियंत्रित करने का आदेश दिया, ताकि इसकी वजह से कोई समस्या पैदा ना हो।

ये भी पढ़ें-

उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन

महाराष्ट्र चुनाव: अनिल देशमुख की जगह चुनावी मैदान में उनके बेटे, NCP-SP ने बनाया उम्मीदवार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement